उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बिहार की 16 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, सलाखों के पीछे पहुंचा पति - POCSO CASE IN RISHIKESH

नाबालिग के मां बनने के बाद पति को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. आधार कार्ड की जांच से इस बात का खुलासा हुआ.

Rishikesh POCSO case
ऋषिकेश में नाबालिग बनी मां (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 52 minutes ago

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में किराए पर रहने वाले एक युवक को पिता बनने पर खुशी की जगह जेल जाना पड़ा. दरअसल युवक की पत्नी के नवजात के जन्म देने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वह नाबालिग है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. जिसके बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

दरअसल मूलरूप से रोहतास बिहार के रहने वाले युवक ने 16 साल की नाबालिग से शादी की. शादी के बाद युवक अपनी नाबालिग पत्नी को लेकर ऋषिकेश मेहनत मजदूरी करने के लिए आ गया. कुछ समय बाद युवक की पत्नी गर्भवती हो गई. प्रसव पीड़ा होने पर युवक पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा. जहां बीते दिन युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया. डॉक्टर ने जब नवजात की डिटेल रजिस्टर में अंकित करने के लिए युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड चेक किया तो युवक की पत्नी 17 वर्षीय नाबालिग निकली.

डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी करने के आरोप में युवक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. एसएसआई विनोद कुमार ने बताया आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है. जच्चा और बच्चा परिजनों के पास है. बता दें हमारे देश में शादी की उम्र लड़की के लिए कम से कम 18 वर्ष और लड़के के लिए कम से कम 21 वर्ष तय की गई है.
पढ़ें-हल्द्वानी में 9वीं क्लास की छात्रा ने शिशु को दिया जन्म, पिता फरार, पॉक्सो में मुकदमा दर्ज

Last Updated : 52 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details