रेवाड़ी: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं घना कोहरा छाया हुआ है. रेवाड़ी जिले में भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाने में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. रेवाड़ी बेरली रोड पर एक बार फिर से एक्सीडेंट हुआ है.
रेवाड़ी में एक्सीडेंट:कोहरे के कारण रेवाड़ी बेरली रोड गांव चाडवास के पास बनाया गया रेलवे फ्रंट कॉरिडोर के ओवर ब्रिज के नीचे गांव चादावास के पास एक कार पिलर से टकरा गई. हादसे में कार में सवार लोगों को चोटें आईं हैं. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इंजीनियर के द्वारा रोड के बीच हाइट बैरियर का पिलर लगाया गया है. इसी के साथ सड़क पर सफेद पट्टी मिलाई गई है. पट्टी होने के कारण ही गाड़ियां इस पिलर से टकरा रही हैं.
14 दिन में 5 एक्सीडेंट: स्थानीय लोगों का कहना है कि पिलर के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस रोड पर इस पिलर से 14 दिन में 5 गाड़ियां टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं बावजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया.