बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 17 मामलों में पुलिस को थी तलाश - Naxalite arrested in Aurangabad

Naxalite Bihari rawani औरंगाबाद में लेवी के लिए नक्सलियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त नक्सलियों के एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस 17 आपराधिक मामलों में उसकी तलाश कर रही थी. पढ़ें, विस्तार से.

औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार.
औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 9:48 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली की पहचान गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव निवासी बिहारी रवानी उर्फ श्याम बिहारी चंद्रवंशी के रूप में की गई. 17 अपराधिक कांडो में फरार चल रहा था. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. इस पर औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर, गोह, रफीगंज, पौथू एवं गया जिले के मुफस्सिल और झारखंड के कोडरमा थाना में कांड दर्ज़ है. आवश्यक कार्रवाई के बाद नक्सली को जेल भेज दिया गया.

"पकड़ा गया नक्सली एक लाख रूपये का इनामी है. यह अपने क्षेत्र में ईट भट्ठा, सड़क निर्माण कंपनी एवं अन्य सरकारी निर्माण कार्य से जुड़े कंपनियों से लेवी वसूलता था. पूछ-ताछ में पोगर ईट भट्ठा मालिक से पैसे लेने के लिए मारपीट की बात स्वीकार की है."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, पुलिस अधीक्षक

जेसीबी में लगायी थी आगः बताया जाता है कि 04 जून की मध्य रात्रि रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव स्थित उषा ईट भट्ठा पर हरवे हथियार से लैश नक्सलियों की एक टीम पहुंची थी. लेवी नहीं पहुंचाने की बात को लेकर भट्ठा मालिक के लड़का, कर्मचारी और जेसीबी चालक के साथ मारपीट की गयी थी और जान से मारने की धमकी दी थी. इस दौरान नक्सलियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी. बिहारी रवानी ने स्वीकार किया कि लोगों में नक्सलियों का खौफ कायम रहे, इसको लेकर इन लोगों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी.

पुलिस ने की कार्रवाईः घटना को लेकर भट्ठा मालिक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें 7 नामजद एवं 2 अज्ञात को आरोपी बनाया था. कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. रफीगंज थाना क्षेत्र के चंदौल से नक्सली गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ में उसने सहयोगियों के साथ मिलकर अन्य घटनाओं को कारित करने की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि वह भाकपा माओवादी संगठन में एरिया कमांडर है.

छापेमारी दल में कौन-कौन थेः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया नक्सली 17 कांडो में नामजद आरोपी है. छापामारी दल में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार, रफीगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुफरान अली, एसटीएफ टीम औरंगाबाद एवं गया, एआरजी टीम औरंगाबाद, सिपाही अमरजीत कुमार, अजीत कुमार और चालक पंकज पाल शामिल रहे.

इसे भी पढ़ेंःगया में पूर्व नक्सली की दालान में गोली मारकर हुई थी हत्या, पुलिस ने चार माओवादियों को दबोचा - Four Naxalites arrested in Gaya

इसे भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने 7 IED विस्फोटक को किया डिफ्यूज - Naxalites Planted Bombs

ABOUT THE AUTHOR

...view details