मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा, नर्सिंग घोटाले सहित कई मुद्दों पर था प्रोटेस्ट - Rewa Yuwa Congress Protest - REWA YUWA CONGRESS PROTEST

रीवा में NEET और नर्सिंग घोटाले सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस नेता कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान उग्र भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का प्रयोग किया.

YUVA CONGRESS COLLECTORET GHERAO
कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे युवा कांग्रेस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:52 PM IST

रीवा: मध्य प्रदेश में नीट (NEET) और नर्सिंग घोटाले सहित अन्य मुद्दों के लेकर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता सहित हजारों लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. इस प्रदर्शन में एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है.

रीवा में युवा कांग्रेस का हल्लाबोल (ETV Bharat)

युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस ने किया बल प्रयोग

सिरमौर चौराहे पर सोमवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में कांग्रेस नेता, चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सहित स्थानीय नेताओं के अलावा हजारों कार्यकर्ता के साथ विशाल सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के रास्ते पर पहले से ही बेरिकेटिंग कर रखी थी. आंदोलनकारी बेरीकेट के समीप पहुंचते ही उग्र हो गए और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था. उन्होंने उग्र आंदोलनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का प्रयोग किया.

युवा कांग्रेस का हल्लाबोल पुलिस ने किया बल का प्रयोग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

एमपी में NSUI का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस और वाटर कैनन, परीक्षा घोटालों का विरोध

सागर के सदर इलाके में तनाव, दो समुदाय के लोग आमने-सामने, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

भीड़ ने चलाया पत्थर, पुलिस ने की लाठीचार्ज

आंसू गैस के गोले से एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आंदोलनकारी और अधिक उग्र हो गए और पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे. पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया और लाठीचार्ज किया. एसपी विवेक सिंहने बताया कि "कलेक्टर के घेराव का कार्यक्रम किया जा रहा था, लेकिन इसकी कोई परमिशन नहीं थी, जिससे उन्हें रोका गया और आवश्यकता अनुसार बल प्रयोग किया गया. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया, उन्हें टेंपरेरी जेल में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details