रीवा।जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंर्तगत राजहा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. एक युवक 100 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. इस हादसे में बिजली कंपनी बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने युवक को 100 केवी विद्युत लाइन सुधारने का परमिट दे दिया था, जिसके बाद युवक ने जैसे ही लाइट सुधारने का कार्य शुरू किया अचानक से करंट लगा.
रायपुर डीसी रजहा फीडर पर हादसा
ये हादसा त्यौंथर तहसील के रायपुर डीसी रजहा फीडर का है. यहां पर रहने वाले रामभुवन मिश्रा के घर पर विद्युत की सप्लाई बंद थी और गांव से गुजरने वाली 100 केवी विद्युत लाइन में कुछ खराबी थी. युवक ने बिजली कंपनी से लाइन सुधारने के लिए परमिट की मांग की. जिसके बाद उसे आसानी से परमिशन दे दी गई. युवक ने जैसे से ही लाइन सुधारने का कार्य शुरू किया तो अचानक से विद्युत सप्लाई शुरू हो गई और वह उसकी चपेट में आकार झुलस गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |