ETV Bharat / state

वीडी शर्मा के काफिले को मारी टक्कर, फिर पुलिसकर्मी को ठोका, ट्रक चालक राजगढ़ से गिरफ्तार - VD SHARMA CONVOY ACCIDENT

भोपाल में वीडी शर्मा के काफिले को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

VD SHARMA CONVOY ACCIDENT
वीडी शर्मा के काफिले को मारी टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 11:05 AM IST

राजगढ़: भोपाल में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को 30 जनवरी की शाम ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी. मामले में राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है. बता दें कि, आरोपी ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश की थी.

वीडी शर्मा के काफिले को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक, राजगढ़ पुलिस को कंट्रोल रूम से 30 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि, आयशर ट्रक क्रमांक MH 40 CT 3247 का चालक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेड को टक्कर मारकर भागा है. जो ब्यावरा की तरफ गया है. ब्यावरा देहात थाने की पुलिस टीम ने भोपाल से आने वाली सभी लाइन पर स्टॉपर लगाकर ट्रक को रोकने के प्रयास किए. लेकिन ट्रक चालक स्टॉपर के साथ साथ ब्यावरा देहात पुलिस के प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को भी टक्कर मारकर घायल करते हुए भाग निकला.

RAJGARH VD SHARMA ACCIDENT
ट्रक चालक ने वीडी शर्मा के काफिले को मारी टक्कर (ETV Bharat)

लेकिन देहात थाने की पुलिस ने फिर भी ट्रक का पीछा नहीं छोड़ा और पचोर के पास ट्रक चालक अजय मालवीय को हिरासत में ले लिया. लेकिन उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार भागने में कामयाब हो गया.

BIAORA POLICE ARREST TRUCK DRIVER
ट्रक चालक ने पुलिस कर्मी को भी मारी थी टक्कर (ETV Bharat)

पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार
देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह मीणा ने बताया कि, ''ये 30 जनवरी की रात की घटना है. एक आयशर ट्रक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को कट देकर भाग निकला था. जिसे पहले गांधीनगर में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो वहां भी नहीं रुका. ब्यावरा देहात थाने में भी उसने यही किया और हमारे प्रधान आरक्षक को घायल कर दिया. लेकिन हमारी टीम ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसे रिमांड पर लेकर शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.''

राजगढ़: भोपाल में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को 30 जनवरी की शाम ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी. मामले में राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है. बता दें कि, आरोपी ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश की थी.

वीडी शर्मा के काफिले को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक, राजगढ़ पुलिस को कंट्रोल रूम से 30 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि, आयशर ट्रक क्रमांक MH 40 CT 3247 का चालक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेड को टक्कर मारकर भागा है. जो ब्यावरा की तरफ गया है. ब्यावरा देहात थाने की पुलिस टीम ने भोपाल से आने वाली सभी लाइन पर स्टॉपर लगाकर ट्रक को रोकने के प्रयास किए. लेकिन ट्रक चालक स्टॉपर के साथ साथ ब्यावरा देहात पुलिस के प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को भी टक्कर मारकर घायल करते हुए भाग निकला.

RAJGARH VD SHARMA ACCIDENT
ट्रक चालक ने वीडी शर्मा के काफिले को मारी टक्कर (ETV Bharat)

लेकिन देहात थाने की पुलिस ने फिर भी ट्रक का पीछा नहीं छोड़ा और पचोर के पास ट्रक चालक अजय मालवीय को हिरासत में ले लिया. लेकिन उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार भागने में कामयाब हो गया.

BIAORA POLICE ARREST TRUCK DRIVER
ट्रक चालक ने पुलिस कर्मी को भी मारी थी टक्कर (ETV Bharat)

पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार
देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह मीणा ने बताया कि, ''ये 30 जनवरी की रात की घटना है. एक आयशर ट्रक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को कट देकर भाग निकला था. जिसे पहले गांधीनगर में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो वहां भी नहीं रुका. ब्यावरा देहात थाने में भी उसने यही किया और हमारे प्रधान आरक्षक को घायल कर दिया. लेकिन हमारी टीम ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसे रिमांड पर लेकर शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.