राजगढ़: भोपाल में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को 30 जनवरी की शाम ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी. मामले में राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है. बता दें कि, आरोपी ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश की थी.
वीडी शर्मा के काफिले को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक, राजगढ़ पुलिस को कंट्रोल रूम से 30 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि, आयशर ट्रक क्रमांक MH 40 CT 3247 का चालक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेड को टक्कर मारकर भागा है. जो ब्यावरा की तरफ गया है. ब्यावरा देहात थाने की पुलिस टीम ने भोपाल से आने वाली सभी लाइन पर स्टॉपर लगाकर ट्रक को रोकने के प्रयास किए. लेकिन ट्रक चालक स्टॉपर के साथ साथ ब्यावरा देहात पुलिस के प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को भी टक्कर मारकर घायल करते हुए भाग निकला.
![RAJGARH VD SHARMA ACCIDENT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-02-2025/mp-raj-04-rajgarhnews_31012025194810_3101f_1738333090_915.jpg)
लेकिन देहात थाने की पुलिस ने फिर भी ट्रक का पीछा नहीं छोड़ा और पचोर के पास ट्रक चालक अजय मालवीय को हिरासत में ले लिया. लेकिन उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार भागने में कामयाब हो गया.
![BIAORA POLICE ARREST TRUCK DRIVER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-02-2025/mp-raj-04-rajgarhnews_31012025194810_3101f_1738333090_507.jpg)
- ऑटो से टकराया मोहन यादव का काफिला, कॉनवाय रोककर सीएम ने घायलों को भेजा अस्पताल
- बड़वानी में SDO की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, दो घायल
- बाल-बाल बचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, सीहोर में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
पुलिस ने किया ट्रक चालक को गिरफ्तार
देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह मीणा ने बताया कि, ''ये 30 जनवरी की रात की घटना है. एक आयशर ट्रक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को कट देकर भाग निकला था. जिसे पहले गांधीनगर में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो वहां भी नहीं रुका. ब्यावरा देहात थाने में भी उसने यही किया और हमारे प्रधान आरक्षक को घायल कर दिया. लेकिन हमारी टीम ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसे रिमांड पर लेकर शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.''