मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्हाइट टाइगर सफारी में गूंजेगी विदेशी पक्षियों की कलरव, वॉक इन एवियरी बनेगा आकर्षण - White Tiger Safari Walk in Aviary

विंध्य क्षेत्र को बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने का लगातार प्रयास जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में वॉक इन एवियरी का लोकार्पण किया.

RAJENDRA SHUKLA START Walk in AVIARY
डिप्टी सीएम ने रीवा में वॉक इन एवियरी का किया शुभारंभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 1:49 PM IST

रीवा: सतना महराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर अब देश के साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन जाएगा. पहले यहां पर विंध्य की शान सफेद शेर के साथ ही बंगाल टाइगर, हिरण, भालू सहित अन्य वन्य जीवों के दीदार होते थे, लेकिन अब यहां पर रंग बिरंगे विदेशी पक्षियों की मीठी और मधुर आवाज भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को महराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए “वॉक इन एवियरी“ का लोकार्पण किया.

विदेशी पक्षियों की गूंजेगी आवाज (ETV Bharat)

“वॉक इन एवियरी“ का डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण

मुकुंदपुर में वॉक इन एवियरी के लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर जैसा चिड़िया घर और सफारी का प्राकृतिक रूप से कॉम्बीनेशन और कही नहीं दिखता है." गुजरात के केवडिया के बाद देश का यह दूसरा एवियरी है. जहां लगभग एक करोड़ की कीमत के 1000 से अधिक प्रजाति के विदेशी पक्षी रखे जायेंगे." उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में प्राकृति सौंदर्य की कमी नहीं है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी में अभी लगभग साढे तीन लाख पर्यटक आते हैं. व्हाइट टाइगर सफारी की ब्रांडिंग और आकर्षण बढ़ाकर इसे 10 लाख पर्यटकों तक पहुंचाया जायेगा.

टाइगरों के ब्रीडिंग सेंटर बनाने के किए जाएंगे प्रयास

राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "लगभग 46 साल बाद सफेद शेर हमारी विंध्य की धरती पर लौटा है. इनके विकास के लिए गोविन्दगढ़ में व्हाइट टाइगर सहित रायल टाइगर और यलो टाइगर, बब्बर शेर के भी ब्रीडिंग सेंटर बनाने के प्रयास किये जायेंगे." वहीं व्हाइट टाइगर सफारी के प्राथमिक चरण में 40 बाड़े विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी पशु-पक्षियों के लिए बनाये जाने थे, जिनमें 450 वन्यप्राणी लाये जाने का लक्ष्य रखा था.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश की इकोनॉमी 20 साल में कैसे 15 गुना तक बढ़ी, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने समझाया पूरा केलकुलेशन

रीवा सिंगरौली की झोली में ब्रांड न्यू ट्रेन, यूपी के ललितपुर से विंध्य तक पटरियों पर दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन

हिंदुस्तान का सबसे शक्तिशाली और समृद्धशाली क्षेत्र बनेगा विंध्य

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि "प्राथमिक चरण में व्हाइट टाइगर का शेष कार्य रेपटाइल बाड़ा भी बनकर तैयार हो चुका है. जिसमें सरीसृप वर्ग के जीव-जंतु रखे जायेंगे. अब तक व्हाइट टाइगर सफारी में 250 विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी आ चुके हैं." राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए तीन प्रकार की क्रांतियां हरित क्रांति, पर्यटन क्रांति और औद्योगिक क्रांति जरूरी होती है. विंध्य क्षेत्र इन तीनों क्रांतियों के साथ हिन्दुस्तान का सबसे शक्तिशाली और समृद्धशाली क्षेत्र बनेगा.

Last Updated : Aug 17, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details