जबलपुर: जबलपुर से होकर गुजरने वाली रानी कमलापति और रीवा के बीच में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मेंटेनेंस के अभाव में अपनी सुंदरता खो रही है. इस गाड़ी का इंजन का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था जिसे सही ढंग से मेंटेन नहीं किया गया. वहीं गाड़ी के कुछ कोच के खिड़कियों की कांच टूटे हुए हैं. प्रधानमंत्री की यह महत्वाकांक्षी लग्जरी रेलगाड़ी आम आदमी के लिए सुविधा के साथ सपनों का सफर भी है.
जबलपुर से हुए रीवा जाती है वंदे भारत एक्सप्रेस
भोपाल से रीवा के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है. यह रेलगाड़ी जबलपुर से होते हुए रीवा जाती है. वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से रीवा के लिए अब तक चलाई जाने वाली सबसे अधिक सुविधाजनक रेलगाड़िया में से एक है, जिसमें बहुत कम समय में रीवा से भोपाल तक का सफर तय करती है. यह सुबह लगभग 5:22 पर रीवा से रवाना होती है. उसके बाद यह रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम से होते हुए रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है. यह रेलगाड़ी दोपहर 1:24 बजे भोपाल पहुंच जाती है और इसी तरीके से 3:30 पर यह भोपाल से रवाना होती है और रात 11:30 बजे रीवा पहुंच जाती है. इस तरह 8 घंटे में यह रेलगाड़ी 568 किलोमीटर का सफर करके यात्रियों को एक बेहतरीन सुविधा दे रही है और लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं.
Also Read: |