ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से क्लासमेट ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, साथी देता रहा गेट पर पहरा - MORENA GIRL STUDENT MOLESTED

मुरैना जिले के छिछावली गांव में नाबालिग छात्रा से उसी के साथ पढ़ने वाले छात्र ने शारीरिक शोषण किया. आरोपी की तलाश में पुलिस.

Morena girl student molested
नाबालिग छात्रा से क्लासमेट छात्र ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 5:03 PM IST

मुरैना : मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से उसी के साथ पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने दुष्कर्म किया. इस दौरान नाबालिग छात्र का दोस्त घर के बाहर पहरा देता रहा. पीड़िता का आरोप है "इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पुलिस में रिपोर्ट करने पर आरोपी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है." पीड़ित परिजनों का आरोप है " पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की." वहीं, पुलिस का कहना है "एफआईआर दर्ज कर ली गई है."

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, 4 दिन तक कटवाए चक्कर

दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिछावली गांव की रहने वाली पीड़ित छात्रा के परिवार का कहना है "FIR कराने के लिए वे लोग बीते 4 दिन से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं." मामले के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "10 फरवरी को वह कोचिंग गई थी. सुबह उसके साथी छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किताब छीन लीं और छेड़छाड़ की." किशोरी वहां से अपने घर चली गई और परिजनों को कुछ नहीं बताया. 12 फरवरी की सुबह जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपियों ने उसकी साइकिल के सामने बाइक अड़ा दी. गलत हरकत करते उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद जब 14 फरवरी को उसके माता-पिता एक शादी शादी समारोह में गए थे. घर पर अकेली थी.

मुरैना एडिशनल एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (ETV BHARAT)

रात में घर में अकेली थी छात्रा, तभी दुष्कर्म

पीड़िता का कहना है "जब वह घर पर अकेली थी तो रात 9 बजे उसी के साथ पढ़ने वाले दो छात्र बगल वाली घर की छत से ऊपर मकान पर चढ़कर आए. कमरा खटखाते हुए भाई का नाम लेकर बोले पेट में दर्द हो रहा है. दवा चाहिए. इसलिए उसने गेट खोल दिया. इसके बाद उसका इन लोगों ने मुंह पकड़ लिया, फिर हाथ बांध दिए. दूसरा छात्र बाहर चला गया और पहले छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया."

आरोपी को तलाश रही है पुलिस

पीड़िता ने बताया "18 फरवरी की शाम स्कूल से अपने घर आ रही थी, तभी रास्ते में फिर आरोपी मिला और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही आरोपी ने उसे जबरन एक मोबाइल दिया. इसके बाद छात्रा ने परिजनों को सारी जानकारी दी." परिजनों का कहना है कि परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. इस मामले में ASP गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया "दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी."

मुरैना : मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से उसी के साथ पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने दुष्कर्म किया. इस दौरान नाबालिग छात्र का दोस्त घर के बाहर पहरा देता रहा. पीड़िता का आरोप है "इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पुलिस में रिपोर्ट करने पर आरोपी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है." पीड़ित परिजनों का आरोप है " पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की." वहीं, पुलिस का कहना है "एफआईआर दर्ज कर ली गई है."

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, 4 दिन तक कटवाए चक्कर

दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिछावली गांव की रहने वाली पीड़ित छात्रा के परिवार का कहना है "FIR कराने के लिए वे लोग बीते 4 दिन से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं." मामले के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "10 फरवरी को वह कोचिंग गई थी. सुबह उसके साथी छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किताब छीन लीं और छेड़छाड़ की." किशोरी वहां से अपने घर चली गई और परिजनों को कुछ नहीं बताया. 12 फरवरी की सुबह जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपियों ने उसकी साइकिल के सामने बाइक अड़ा दी. गलत हरकत करते उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद जब 14 फरवरी को उसके माता-पिता एक शादी शादी समारोह में गए थे. घर पर अकेली थी.

मुरैना एडिशनल एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (ETV BHARAT)

रात में घर में अकेली थी छात्रा, तभी दुष्कर्म

पीड़िता का कहना है "जब वह घर पर अकेली थी तो रात 9 बजे उसी के साथ पढ़ने वाले दो छात्र बगल वाली घर की छत से ऊपर मकान पर चढ़कर आए. कमरा खटखाते हुए भाई का नाम लेकर बोले पेट में दर्द हो रहा है. दवा चाहिए. इसलिए उसने गेट खोल दिया. इसके बाद उसका इन लोगों ने मुंह पकड़ लिया, फिर हाथ बांध दिए. दूसरा छात्र बाहर चला गया और पहले छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया."

आरोपी को तलाश रही है पुलिस

पीड़िता ने बताया "18 फरवरी की शाम स्कूल से अपने घर आ रही थी, तभी रास्ते में फिर आरोपी मिला और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही आरोपी ने उसे जबरन एक मोबाइल दिया. इसके बाद छात्रा ने परिजनों को सारी जानकारी दी." परिजनों का कहना है कि परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. इस मामले में ASP गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया "दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.