भोपाल: (IANS): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को शुरू हुए 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आए भाजपा के विदेश विभाग के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से मुलाकात की.
विदेश विभाग के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
जीआईएस में विभिन्न देशों के भाजपा के विदेश विभाग के प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि "प्रवासी भारतीय भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि के प्रमुख संवाहक हैं. भाजपा की नीति 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना को सशक्त बनाते हुए दुनिया भर के भारतीयों को जोड़ रही है. भाजपा विदेश विभाग प्रवासी भारतीयों को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित कर रहा है."
उन्होंने गेरार्ड क्रॉस टाउन काउंसिल बकिंघमशायर, इंग्लैंड की महापौर प्रेरणा भारद्वाज, विदेश विभाग एवं ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के यूएसए, यूके, हांगकांग, पोलैंड, यूएई, ओमान, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, जर्मनी और जापान के प्रतिनिधियों का स्वागत कर मुलाकात की. इस दौरान भाजपा विदेश विभाग के संयोजक रोहित गंगवाल एवं सह-संयोजक सुधांशु गुप्ता ने अपने विचार साझा किए.
'राज्य बना निवेशकों के आकर्षण का केंद्र'
राजधानी भोपाल में सोमवार को 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया. उन्होंने बीते एक दशक में भारत में आए बदलाव की चर्चा की, साथ ही कहा कि "मध्य प्रदेश के बदले हालात ने निवेशकों के नजरिए को भी बदला है. पहले राज्य की सड़कों का बुरा हाल था. बिजली-पानी की व्यवस्था ठीक नहीं थी. जिससे निवेशक राज्य में निवेश करने से डरते थे. मगर, राज्य बदला है और निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना है."
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का समापन करेंगे अमित शाह, 2 केंद्रीय मंत्री और पंकज त्रिपाठी होंगे शामिल
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में PM मोदी ने दिया भरोसा- मध्यप्रदेश में निवेश का 100 फीसदी रिटर्न
दो दिन तक चलने वाले इस समिट का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को होगा. इस आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में निवेशक हिस्सा ले रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान बड़े पैमाने पर निवेश के समझौते होंगे.