मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रीवा में SDM ने कोर्ट को बनाया अखाड़ा, वकील को धमकी 'मेरा न्यायालय है, जो उखाड़ना है उखाड़ लो' - Rewa tyonthar sdm threatened lawyer

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 11:32 AM IST

रीवा जिले के त्योंथर SDM कार्यालय में एक वकील और SDM के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है. जिसमें SDM ने वकील से कहा कि कोर्ट मेरा है, जो उखाड़ना है उखाड़ लो. अब इस मामले को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता संघ न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार करेंगे.

REWA TYONTHAR SDM THREATENED LAWYER
रीवा में SDM ने वकील को दी धमकी (ETV Bharat)

रीवा: त्योंथर SDM कार्यालय का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो SDM कोर्ट के अंदर का है, जहां पर उपस्थित एक वकील और SDM के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान SDM ने अपना आपा खो दिया और तेज आवाज में वकील से चिल्ला के यह कहते हुए सुनाई दिए कि, ''मैं दोनों पक्षों को सुन रहा हूं, कोर्ट मेरा है जो उखाड़ना है उखाड़ लो, धमकी किसी और देना.'' दोनों के बीच करीब 3 मिनट तक तीखी बहस चली. इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं के बीच आक्रोश व्याप्त है.

रीवा में SDM ने वकील को दी धमकी (ETV Bharat)

SDM कोर्ट का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 19 जुलाई का है. किसी प्रकरण को लेकर अधिवक्ता त्योंथर के अनुविभागीय कार्यालय गए हुए थे. SDM कोर्ट में उपस्थित SDM संजय जैन सुनवाई कर रहे थे. तभी अधिवकता राजेन्द्र गौतम भी किसी प्रकरण की सुनवाई के लिए SDM कोर्ट पहुंचे. इसी दौरान SDM संजय जैन और अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे से तेज आवाज में झन्ना कर बात करने लगे. तभी गुस्साए SDM ने कहा कि, ''यह मेरा कोर्ट है, जो उखाड़ना है, उखाड़ लो मैं दोनो पक्षों की सुन रहा हूं. धमकी किसी और को देना.''

अधिवक्ता संघ ने की डिप्टी सीएम से शिकायत
मामले पर फोन पर बातचीत करते हुए अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम ने बताया कि, ''उनके साथी अधिवक्ता के पास किसी मामले की सुनवाई के लिए SDM कोर्ट से रीडर का फोन आया था. इसके बाद सुरेश के साथ राजेन्द्र गौतम SDM कोर्ट पहुंचे.'' अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम ने बताया कि, ''SDM संजय जैन कई मामलों की सुनवाई में 6 माह तक का समय व्यतीत कर देते हैं. मगर उनके प्रकरण की सुनवाई में वह जल्दबाजी कर रहे थे. इसी बात को लेकर अचानक SDM नाराज हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चिल्लाने लगे.''

ये भी पढ़ें:

पुलिस और शख्स के बीच हुई कहासुनी, TI के कॉलर पकड़कर के खींचने का वीडियो वायरल

गुरुवार को अधिवक्ता करेंगे बहिष्कार
अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम का कहना है कि, ''वह इस घटना से आहत हैं. बीते दिनों अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी, जिला कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा गया था. पत्र के माध्यम से SDM संजय जैन को हटाए जाने की मांग की गई थी. गुरुवार को अधिवक्ता संघ न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार करेगें.'' पूरे घटनाक्रम को लेकर जब SDM संजय जैन व कलेक्टर प्रतिभा पाल से फोन कर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया.

Last Updated : Jul 25, 2024, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details