रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक ट्रक सोहागी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही उसका डीजल टैंक फट गया जिस कारण वहां आग लग गई. ट्रक के डीजल टैंक में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में पूरा का पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. घटना के दौरान अपनी जान बचाने के लिए जैसे ही ड्राइवर ट्रक से नीचे कूदा तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ट्रक का डीजल टैंक फटते ही भड़की आग
ये भीषण हादसा रीवा में NH 30 हाइवे पर हुआ है. ट्रक चालक क्लिंकर भरकर रीवा के बघवार से होते हुए उत्तर प्रदेश के शंकरगढ़ जा रहा था. मंगलवार सुबह ड्राइवर ट्रक लेकर जैसे ही सोहागी पहाड़ में पहुंचा तो अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. तभी ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई. इसी बीच ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिऐ ट्रक से बाहर कूदा तो वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: |