रीवा: करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं. रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में रविवार को करवा चौथ के दिन एक सुहागिन महिला का शव खेत में 10 फीट गड्ढें में मिला. महिला की हत्या के आरोप उसके पति पर लगे हैं. खेत में शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेत में दफन मिला महिला का शव
सोहागी थाना क्षेत्र के त्यौंथर कस्बे में रविवार की सुबह एक सुहागिन महिला का शव खेत में 10 फीट नीचे गड्ढे से सोहागी पुलिस ने बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि महिला 10 दिन पहले पति के साथ घर से बाहर गई थी. जिसके बाद वह घर नहीं पहुंची. पति अकेले ही घर लौटा, जब उससे महिला के बारे में पूछा गया, तो उसने महिला के प्रयागराज में होने की बात कही.
पति घर से हुआ फरार
महिला जब 8 दिनों तक घर वापस नहीं लौटी, तो बेटे ने पिता से मां के बारे में पूछा. जिस पर पिता का कहना था कि वह जल्द आ जाएगी. जब बेटे ने थाने में मां की गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा, तो पिता ने बेटे से थाने में शिकायत दर्ज कराने से मना किया. बेटे ने पिता की बात को अनसुना कर परिजन के साथ थाने पहुंचकर मां के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जैसे ही इसकी जानकारी पति को लगी वह घर से फरार हो गया.
परिजनों ने पति पर जताई हत्या की आशंका
गुमशुदगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस टीम गांव पहुंची. वहां पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ खेत की और गई, तो खेत का कुछ हिस्सा संदिग्ध दिखाई दिया. तब पुलिस की टीम पतासाजी करते हुए रविवार को सुबह महिला का शव खेत की खुदाई करके बरामद किया. परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि "पति ने ही महिला की हत्या करके शव खेत में छिपा दिया होगा." मृतिका बेटे की माने तो 2 दिन से पिता और बेटी गायब है. जिनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.