रीवा: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर बीहर नदी के किनारे एक युवक शौच के लिए गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह 30 फीट गहरे दलदल में धंस गया. युवक का आधा धड़ दलदल में धंस गया, इसके बावजूद उसने सूझबूझ दिखाई और जमीन पर लेट गया. युवक ने जेब से मोबाइल निकाला और अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर घटना स्थल की लोकेशन दिखाकर दलदल में फंसे होने की जानकारी दी. परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. दोस्त, परिजन और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और युवक का मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे दलदल से बाहर निकाला.
शौच के लिए गया शख्स दल दल में फंसा
दरअसल, मनगवां थाना क्षेत्र स्थित गंगेव निवासी अमृत लाल सोनी बुधवार की शाम तकरीबन 6 बजे किसी काम के सिलसिले में रीवा आया हुआ था. इसी दौरान वह शौच क्रिया के लिए बीहर नदी की तरफ गया, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह एक कीचड़ से भरे दलदल में जा गिरा. शख्स ने खुद को दलदल से निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा. धीरे धीरे उसका आधा धड़ दलदल में फंस चुका था. वह करीब 5 घंटे तक दलदल में फंसा रहा. तभी उसने सूझबूझ दिखाई और पीठ के बल लेट गया.
पुलिस ने दलदल में फंसे शख्स का किया रेस्क्यू (ETV Bharat) पुलिस की साइबर ने लोकेशन निकाल कर युवक को खोजा
शख्स ने खुद की जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाई. लेकिन सुनसान इलाका होने के कारण किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. कुछ देर बाद उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और अपने दोस्तों को वीडियो कॉल किया. शख्स ने वीडियो कॉल के माध्यम से दलदल में फंसे होने की जानकारी दी और दोस्तों को घटना स्थल का लोकेशन दिखाया. दोस्तों ने अमृतलाल सोनी के परिजन को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बीहर नदी के समीप पहुंची. लेकिन टीम घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई. पुलिस ने तत्काल साइबर टीम की मदद ली और पीड़ित अमृत लाल की लोकेशन निकलवाई.
आधे घंटे लेट होती पुलिस तो जा सकती थी जान
घटना को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि, ''एक शख्स दलदल में फंस गया था. उसने वीडियो कॉल के माध्यम से खुद के दलदल में फंसे होने की जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई, मगर उसका सुराग नहीं मिला. तत्काल साइबर टीम को एक्टिव किया गया. जिसके बाद शख्स के मोबाइल का लोकेशन प्राप्त किया गया. फिर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो युवक का आधा शरीर 30 फीट गहरे दलदल में फंसा हुआ था. पुलिस ने तुरंत ही युवक का रेस्क्यू कर उसे दलदल से बाहर निकाला.'' युवक बेहोशी ही हालात में था. अगर पुलिस आधे घंटे भी लेट होती तो शायद युवक की जान चली जाती. फिलहाल युवक स्वस्थ है और उसे परीजन के सुपुर्द किया गया है.