ETV Bharat / state

"क्या टाइगर छोड़ने से रोजगार मिल जाएगा" जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर छोड़े तीर - SHIVPURI JAIVARDHAN SINGH MEETING

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा "देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की है."

shivpuri Jaivardhan Singh meeting
कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 12:22 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 12:48 PM IST

शिवपुरी : कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिवपुरी पहुंचकर बीजेपी को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने 27 जनवरी को भारत रत्न बाबा साहब की जन्मस्थली महू में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जयवर्धन सिंह ने कहा "इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले कितने प्रधानमंत्री और रह चुके हैं और कितने गृह मंत्री बने लेकिन अब तक किसी ने भी संविधान को लिखने वाले बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ टिप्पणी नहीं की." इसके साथ ही जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी निशाने पर लिया.

"संविधान को बदलने की कोशिश में बीजेपी"

जयवर्धन सिंह ने कहा "गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहब के खिलाफ टिप्पणी की. इससे जनता में आक्रोश है. अन्य देश भी भारत के संविधान की तारीफ करते हैं. संविधान की वजह से देश का हर नागरिक सुरक्षित है. आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान अलग हो गए. पाकिस्तान के पास भारत जैसा संविधान नहीं था. इसके चलते आज पाकिस्तान की गिनती आतंकियों में होती है. वहीं, भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखता है. यह सब संविधान की देन है. वहीं, भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश में लगी हुई है."

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना (ETV BHARAT)

"शिवपुरी के बीजेपी नेताओं को जनता से मतलब नहीं"

कांग्रेस विधायक ने कहा "कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान को मानने वाली है. इसी के चलते 27 जनवरी को कांग्रेस भारत रत्न बाबा साहब की जन्मस्थली महू इंदौर में विशाल सभा करने वाली है. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेस के बड़े नेता जुटेंगे. इसकी तैयारी के लिए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में हर जिले में बैठक ली जा रही है." केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर ली चुटकी लेते हुए राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा "यहां के नेताओं को जनता का दर्द समझ में नहीं आता. शिवपुरी-झांसी लिंक रोड इसका उदाहरण है. यहां कई वर्षों से सड़क खराब पड़ी है. जनता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुकी है."

शिवपुरी में बीजेपी संगठन 3 धड़ों में बंटा

जयवर्धन सिंह ने कहा "शिवपुरी में रोजगार की कमी है. इसके बावजूद रोजगार के अवसर को ना बढ़ाते हुए टाइगर छोड़े जा रहे हैं. टाइगर रिजर्व बनाने के लिए कई गांव खाली करवा लिए गए, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया.शिवपुरी में भाजपा तीन धड़ों में बंट चुकी है. यहां संगठन के लोगों और मूल भाजपाइयों को दरकिनार कर पैकेज पर आये पूर्व कांग्रेसी नेता जसवंत जाटव को जिला अध्यक्ष बना दिया गया है. जबकि जसवंत जाटव को जिला अध्यक्ष बनाने पर करैरा विधायक रमेश खटीक ने विरोध किया था."

शिवपुरी : कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिवपुरी पहुंचकर बीजेपी को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने 27 जनवरी को भारत रत्न बाबा साहब की जन्मस्थली महू में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जयवर्धन सिंह ने कहा "इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले कितने प्रधानमंत्री और रह चुके हैं और कितने गृह मंत्री बने लेकिन अब तक किसी ने भी संविधान को लिखने वाले बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ टिप्पणी नहीं की." इसके साथ ही जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी निशाने पर लिया.

"संविधान को बदलने की कोशिश में बीजेपी"

जयवर्धन सिंह ने कहा "गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहब के खिलाफ टिप्पणी की. इससे जनता में आक्रोश है. अन्य देश भी भारत के संविधान की तारीफ करते हैं. संविधान की वजह से देश का हर नागरिक सुरक्षित है. आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान अलग हो गए. पाकिस्तान के पास भारत जैसा संविधान नहीं था. इसके चलते आज पाकिस्तान की गिनती आतंकियों में होती है. वहीं, भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखता है. यह सब संविधान की देन है. वहीं, भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश में लगी हुई है."

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना (ETV BHARAT)

"शिवपुरी के बीजेपी नेताओं को जनता से मतलब नहीं"

कांग्रेस विधायक ने कहा "कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान को मानने वाली है. इसी के चलते 27 जनवरी को कांग्रेस भारत रत्न बाबा साहब की जन्मस्थली महू इंदौर में विशाल सभा करने वाली है. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेस के बड़े नेता जुटेंगे. इसकी तैयारी के लिए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में हर जिले में बैठक ली जा रही है." केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर ली चुटकी लेते हुए राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा "यहां के नेताओं को जनता का दर्द समझ में नहीं आता. शिवपुरी-झांसी लिंक रोड इसका उदाहरण है. यहां कई वर्षों से सड़क खराब पड़ी है. जनता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुकी है."

शिवपुरी में बीजेपी संगठन 3 धड़ों में बंटा

जयवर्धन सिंह ने कहा "शिवपुरी में रोजगार की कमी है. इसके बावजूद रोजगार के अवसर को ना बढ़ाते हुए टाइगर छोड़े जा रहे हैं. टाइगर रिजर्व बनाने के लिए कई गांव खाली करवा लिए गए, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया.शिवपुरी में भाजपा तीन धड़ों में बंट चुकी है. यहां संगठन के लोगों और मूल भाजपाइयों को दरकिनार कर पैकेज पर आये पूर्व कांग्रेसी नेता जसवंत जाटव को जिला अध्यक्ष बना दिया गया है. जबकि जसवंत जाटव को जिला अध्यक्ष बनाने पर करैरा विधायक रमेश खटीक ने विरोध किया था."

Last Updated : Jan 22, 2025, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.