मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फिर छाए दारोगा, "ऐ वतन- ऐ वतन" गीत गाकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो - Singer Policeman Rewa - SINGER POLICEMAN REWA

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चारों ओर देश भक्ति के गीत सुनाई देते है. तो सोशल मीडिया पर इस दिन से जुड़ी रील्स भी जमकर वायरल होती है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रीवा गोविंदगढ़ के थाना प्रभारी एसआई शिवा अग्रवाल अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करते नजर आ रहे हैं.

SINGER POLICEMAN REWA
सोशल मीडिया पर फिर छाए दारोगा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 2:16 PM IST

रीवा : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कर्मियों द्वारा बनाया गया ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर और उनके साथ पुलिसर्कमी हाथ में तिरंगा लिए देश भक्ति गीत गाते नजर आते हैं. वीडियो में दिख रहे सब इंस्पेक्टर शिवा अग्रवाल रीवा जिले के बताए जा रहे हैं, जिन्हें गोविंदगढ़ थाने का प्रभार दिया गया है. शिवा अग्रवाल जैसे ही हार्मोनियम की धुन पर 'ऐ वतन- ऐ वतन' गीत गाते हैं, देशभक्ति का एक अलग ही समां बंध जाता है. वायरल होने के बाद वह वीडियो अब सोशल में काफी ट्रेंड भी कर रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

थाना प्रभारी के दीवाने हुए लोग

गौरतलब है कि यह पहला एसा मौका नहीं है जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. वे इससे पहले भी कई देश भक्ति गीत गा चुके हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. थाना प्रभारी की इस अद्भुत प्रतिभा के लोग कायल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें सिंगिंग कॉम्पिटीशन में जानें की सलाह दे चुके हैं. वहीं शिवा अग्रवाल इसे अपना एक शौक बताते हैं, जिससे लोगों का काफी मनोरंजन भी होता है. पुलिस विभाग में भी उनकी इस कला के चर्चे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details