रीवा। जिले का चाकघाट थाना एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां पदस्थ महिला थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का एक और कथित ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हा है, जिसमें थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अमर्यादित बातचीत करते हुए दिखाई दे रहीं है. नेताओं को भला बुरा कहने के साथ ही फरियादी को धमका रहीं हैं कि इसे तुम रिकॉर्ड कर ले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरे सामने आएगा तो 2 जूते मारूंगी तुझे.
चाकघाट थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल
यह पूरा मामला चाकघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत पड़री गांव का है. यहां पर रहने वाले अभय द्विवेदी का पारिवारिक विवाद था, जिसमें फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप है कि "बीते दिनों उनके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद अभय द्विवेदी अपने चाचा के खिलाफ चाकघाट थाने में शिकायत करने पहुंचे थे. थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने उनकी फरियाद नहीं सुनी और थाने से वापस लौटा दिया. दो दिनों तक थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई."
टीआई पर अभद्रता का आरोप
फरियादी अभय द्विवेदीका आरोप है कि "दो दिन बीत जाने के बाद तीसरे दिन भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई. इसके बाद चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने उनके मोबाइल पर फोन किया और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए बातचीत की. फोन करते हुए उन्होंने नेताओं को भला-बुरा कहा और फिर धमकाते हुई बोलीं कि अच्छे से रिकॉर्ड भी कर ले ,मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीतिक दबाव का. फालतू की बकवास न कर तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, मेरे सामने आएगा तो मैं 2 जूते मारूंगी तुझे."
वायरल ऑडियो की होगी जांच
फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत त्यौंथर SDOP से की है. पीड़ित का कहना है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठूंगा. इधर इस मामले में SDOP उदित मिश्राने बताया कि"फरियादी की शिकायत प्राप्त हुई है वायरल ऑडियो की जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी."