मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला TI ने फोन पर फरियादी को धमकाया, कहा-मेरे सामने आया तो मारूंगी दो जूते, ऑडियो हो रहा वायरल - Rewa Female TI Threatened on Phone - REWA FEMALE TI THREATENED ON PHONE

वैसे तो पुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाज किसी से छिपा नहीं है खास तौर पर थाने पहुंचने वाले फरियादियों को लेकर. रीवा जिले की चाकघाट थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक फरियादी को फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमका रहीं हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस कथित वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

REWA FEMALE TI THREATENED ON PHONE
महिला टीआई पर फोन पर धमकाने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 8:33 PM IST

Updated : May 11, 2024, 9:57 PM IST

महिला TI पर फरियादी ने लगाया धमकाने का आरोप (ETV Bharat)

रीवा। जिले का चाकघाट थाना एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां पदस्थ महिला थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का एक और कथित ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हा है, जिसमें थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अमर्यादित बातचीत करते हुए दिखाई दे रहीं है. नेताओं को भला बुरा कहने के साथ ही फरियादी को धमका रहीं हैं कि इसे तुम रिकॉर्ड कर ले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरे सामने आएगा तो 2 जूते मारूंगी तुझे.

चाकघाट थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल

यह पूरा मामला चाकघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत पड़री गांव का है. यहां पर रहने वाले अभय द्विवेदी का पारिवारिक विवाद था, जिसमें फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप है कि "बीते दिनों उनके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद अभय द्विवेदी अपने चाचा के खिलाफ चाकघाट थाने में शिकायत करने पहुंचे थे. थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने उनकी फरियाद नहीं सुनी और थाने से वापस लौटा दिया. दो दिनों तक थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई."

टीआई पर अभद्रता का आरोप

फरियादी अभय द्विवेदीका आरोप है कि "दो दिन बीत जाने के बाद तीसरे दिन भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई. इसके बाद चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने उनके मोबाइल पर फोन किया और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए बातचीत की. फोन करते हुए उन्होंने नेताओं को भला-बुरा कहा और फिर धमकाते हुई बोलीं कि अच्छे से रिकॉर्ड भी कर ले ,मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीतिक दबाव का. फालतू की बकवास न कर तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, मेरे सामने आएगा तो मैं 2 जूते मारूंगी तुझे."

वायरल ऑडियो की होगी जांच

फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत त्यौंथर SDOP से की है. पीड़ित का कहना है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठूंगा. इधर इस मामले में SDOP उदित मिश्राने बताया कि"फरियादी की शिकायत प्राप्त हुई है वायरल ऑडियो की जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें:

'कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को जिताना है' भाजपा नेता इमरती देवी के वायरल ऑडियो से भूचाल

खुद को गुंडा बता रहा था पुलिसकर्मी, ऑडियो वायरल हुआ तो एसपी ने लिया ये एक्शन

पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो

बता दें की यह पहला ऐसा मामला नहीं है जिसमें चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने फरियादी के साथ अभद्रता की हो, इसके पहले भी थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक जमीनी विवाद के मसले पर मौके में पहुंची थीं. यहां पर भी उन्होंने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था. वहीं हाल ही में हुए बोरवेल हादसे में रेस्क्यू अभियान के दौरान भी रीवा लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा और चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था.

Last Updated : May 11, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details