मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी शादी के फेर में महिला डॉक्टर से दगा, मेट्रोमोनियल साइट पर मिले शख्स ने आबरू लूटी, अश्लील वीडियो किए वायरल - Rewa female doctor Cheated - REWA FEMALE DOCTOR CHEATED

रीवा में एक महिला डॉक्टर से शादी के नाम पर अत्याचार किया गया. दरअसल, महिला का पति दूसरी शादी कर चुका है. इसके बाद महिला ने मेट्रोमोनियमल साइट पर अपने लिए दूसरा जीवनसाथी तलाशा. इस दौरान गुजरात के एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई. उसने रीवा आकर महिला से संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिए. अब वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा है.

Rewa female doctor Cheated
महिला के घर पर रुकने के दौरान बनाए संबंध (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 1:05 PM IST

दूसरी शादी के फेर में महिला डॉक्टर से दगा (ETV BHARAT)

रीवा।शहर के सामान थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला डॉक्टर पिछ्ले 3 माह से डर के साए में जी रही है. दरअसल, महिला पेशे से चिकित्सक है. साल 2013 में उसकी शादी हुई लेकिन 4 साल बाद ही उसका पति छोड़कर कहीं चला गया. महिला की 7 साल की बच्ची भी है. महिला बच्ची को लेकर अपने मायके में माता-पिता के साथ रहती है. इस दौरान महिला डॉक्टर को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद महिला ने भी दूसरी शादी करने के लिए मेट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया.

गुजरात के कच्छ का रहने वाला है आरोपी

इसी दौरान महिला डॉक्टर की मुलाकात गुजरात के कच्छ जिले के रहने वाले देवशी राजाभाई से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. कुछ ही दिनों में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए, युवक ने महिला को गुजरात बुलाया लेकिन महिला के पिता की तबीयत खराब होने और इलाज के लिए बाहर जाने की बात बताते हुए मना कर दिया. जब महिला ने जाने से मना किया तो युवक खुद ही रीवा आ पहुंचा. उसने महिला को फ़ोन करके रीवा के बस स्टैंड पर मिलने बुलाया. यहां से वह शख्स महिला का घर देखने के बहाने साथ चला गया. जहां पता चला कि महिला घर में अकेली है. उसके पैरेंट्स बाहर इलाज कराने गए हैं. इस दौरान वह महिला के घर पर ही रुक गया.

मेट्रोमोनियल साइट पर मिले शख्स ने आबरू लूटी (ETV BHARAT)

महिला के घर पर रुकने के दौरान बनाए संबंध

घर पर रुकने के दौरान उस शख्स ने रात में महिला के अश्लील वीडियो बना लिए. महिला ने विरोध किया तो उसने शादी का भरोसा दिया. सुबह होने पर जब महिला ने अश्लील वीडियो बनाने का विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. उसने अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. महिला का आरोप है की गुजरात का रहने वाला सख्स देवशी राजाभाई तकरीबन 25 दिन तक उसके घर पर रहा. उसके माता पिता के आने से पहले वह चला गया. महिला ने वीडिओ वायरल होने के डर से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी.

ALSO READ:

बाबू और बीवी के साथ किया 7-7 रातों का करार, थाने पहुंची 'बेबी' तो 200 रातों तक करना पड़ा जेल का दीदार

उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में भेजे गए बड़वानी जेल

महिला के अश्लील वीडियो वायरल किए

देवशी रजाभाई ने महिला डॉक्टर पर गुजरात आने का दबाव बनाया. महिला ने इनकार किया तो उसने महिला के परिचित नंबरों पर वीडियो और फोटो वायरल कर दिए. आरोपी देवशी राजाभाई सरकारी शिक्षक है. जब महिला ने गुजरात आने से मना कर दिया तो उसने वीडियो वायरल करने के साथ ही महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. उसने किसी के माध्यम से महिला के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगवा दी. साथ ही स्कूटी में भी आग लगवा दी. इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details