रीवा।इसी सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान रीवा सांसद जनार्दन सांसद मिश्रा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष पंडित श्रीनिवास तिवारी पर तीखी टिप्पणी की तो सियासत गर्मा गई. सांसद ने कांग्रेस और बीजेपी सरकार के कार्यकाल का फर्क सड़क के गड्ढों के जरिए बताया था. सांसद ने कहा था "पंडित श्रीनिवास तिवारी अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए सर्वेसर्वा थे लेकिन वह किसी भी सड़क के एक भी गड्डे को नहीं भरा पाए". इस बयान के बाद रीवा में सियासत तेज हो गई. रीवा सांसद के बयान पर कांग्रेस नेताओं समेत त्यौंथर से बीजेपी विधायक श्रीनिवास के पोते सिद्धार्थ तिवारी ने भी विरोध जताया है.
बीजेपी सांसद ने श्रीनिवास तिवारी पर की टिप्पणी
बीते दिनों शहर के नवीन थर्ड लेग फ्लाई ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने भाषण में श्रीनिवास तिवारी पर टिप्पणी की थी. इसके बाद कांग्रेस ने इस बयान पर विरोध जताया. सांसद के बयान से गुस्साए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. सासंद जनार्दन मिश्रा का एक के बाद एक लगातार दो बड़े बयान दिए थे. जिसके बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सांसद ने श्रीनिवास तिवारी पर एक और आपत्तिजनक टिप्पणी की.
ये खबरें भी पढ़ें... |