मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विंध्य से निकला एक और टैलेंट! विकास का 'Assist Book of World Record' में नाम दर्ज, टाइपिंग में है मास्टर - typing world record

Vikas Tripathi Typing Mastar: रीवा के विकास त्रिपाठी का नाम Assist Book off world Record" में दर्ज हुआ है. यह अवार्ड उन्हें टाइपिंग स्पीड के लिए मिला है. विकास आंखों पर पट्टी बांधकर इतनी तेजी से टाइपिंग करते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है.

vikas tripathi typing mastar
टाइपिंग मास्टर विकास त्रिपाठी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 10:03 PM IST

टाइपिंग मास्टर विकास त्रिपाठी

रीवा। अजब एमपी में गजब का टैलेंट है, यहां जो भी होता है वह अक्सर अलग ही होता है. यहां टेलेंट की कोई कमी नहीं है. फिर वह चाहे बच्चा हो या जवान एक नए हुनर के साथ उभर कर सब को चौका ही देता है. आज हम बात करने जा रहे है विंध्य के रीवा जिले के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक की. जिसने कुछ ऐसा ही कारनामा कर के दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. रीवा के रहने वाले विकास त्रिपाठी इतने फास्ट टाइपिस्ट हैं की पलक झपकते ही वह A से लेकर Z तक हर एक वर्ड के बाद स्पेस के साथ अल्फाबेट टाइपिंग कर देते हैं. इतना ही नहीं विकास के टाइपिंग करने का अंदाज अलग है क्योंकि वह यह काम आंखों को खोलकर नहीं आंखो में काली पट्टी बांधकर करते हैं.

विकास का "Assist Book off world Record" में नाम दर्ज

विकास के इस कारनामे को देखते हुए "Assist Book off world Record" में उनका नाम दर्ज किया है. विकास त्रिपाठी कंप्यूटर टाइपिंग करने में इतने माहिर है कि आंखों पर काली पट्टी बांधकर मात्र 3.62 मिली सेकेंड में A लेकर Z तक की अल्फाबेट टाइपिंग करके नया इतिहास रच दिया. जिसके लिए "Assist Book off world Record" ने उनका नाम दर्ज किया है. उनके इस हुनर को देखकर हर कोइ हैरान है कि भला कोई व्यक्ति कैसे आंख पर काली पट्टी बांधकर इतनी फास्ट टाइपिंग कर सकता है.

विकास का 'Assist Book of World Record' में नाम दर्ज

पिता से प्रेरित होकर सीखा टाइपिंग का अनोखा हुनर

दरअसल विकास त्रिपाठी रीवा स्थित रातहरा के वार्ड क्रमांक 15 के निवासी हैं. उन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा रीवा में ग्रहण की, इसके बाद आगे के पढ़ाई भोपाल स्थित बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी से की. विकास के पिता रीवा कोर्ट में पदस्थ हैं और अपने पिता को बचपन से टाइपिंग करता देख विकास इस कदर प्रेरित हुए की टाइपिंग करते करते वह आंख पर काली पट्टी बांधकर टाइपिंग करना सीख गए. अब उसी कला से उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया है. जिसके चलते "Assist Book off world Record" ने विकास का नाम दर्ज किया है.

Also Read:

आंख में काली पट्टी बांधकर करते है फास्ट टाइपिंग

विकास का कहना है कि ''वह अभी और तैयारियां कर रहें है और जल्द ही वह अपने इसी हुनर के जरिए जल्द ही अन्य रिकॉर्ड बनाकर "Guinness Book off world Record" में अपना नाम दर्ज कराएंगे. विकास एक कम्प्यूटर की दुकान संचालित करते हैं और इस दुकान में वह कंप्यूटर की बेसिक और CPCT के अलावा लोगों को टाइपिंग सिखाने का कार्य करते हैं.'' विकास बताते है कि ''उन्होंने आंख पर काली पट्टी बांधकर जो रिकार्ड बनाया है वह 3.62 मिली सेकेंड में प्रत्येक वर्ड के बाद स्पेस के साथ A लेकर Z तक टाइपिंग करने का है. लेकिन उनका लक्ष्य है कि वह अगला रिकॉर्ड आंखों पर काली पट्टी बांधकर बिना स्पेस के ही मात्र 1 सेकेंड में A से लेकर Z तक टाइपिंग करें.

Last Updated : Feb 26, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details