मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव स्टोरी में 10 साल बाद आया असली ट्विस्ट, इंस्टा पर मिला बिछड़ा यार तो आशिकी का भूत फिर सवार - rewa Unique Love Story - REWA UNIQUE LOVE STORY

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया. प्रेमी और प्रेमिका दोनों शादीशुदा और बच्चे वाले हैं. दोनों के बीच 10 साल पहले प्रेमप्रसंग था. लेकिन किसी कारण से दोनों अलग हो गए. फिर दोनों की अलग-अलग जगहों में शादी हो गई. लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम में हुई और दोनों साथ फरार हो गए.

REWA UNIQUE LOVE STORY
महिला थाना रीवा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 1:40 PM IST

10 साल बाद इंस्टाग्राम में मिला बिछड़ा हुआ प्यार (Etv Bharat)

रीवा। जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जहां 10 साल पहले एक प्रेमी और उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रेमिका के बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों बिछड़ गए. इसके बाद दोनों अलग-अलग जगह शादी घर वालों की मर्जी से हो गई. अब दोनों के बच्चे भी हैं. लेकिन नाटकीय मोड़ 10 वर्ष बाद आया. अचानक दोनों प्रेमी जोड़ों की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हो गई. इसी दरमियान आशिकी इस तरह परवान चढ़ी कि दोनों अपने परिवार का साथ छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल महिला थाना की पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

10 साल बाद मिला प्रेमी जोड़ा और कर दिया कांड़

ये मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के एक पंकज मिश्रा नाम के युवक और यूपी की रहने वाली युवती के बीच प्रेमप्रसंग था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे. फिर दोनों एक दूसरे से बिछड़ गए. लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी और लडके के घर वालों ने भी उसकी शादी कर दी. दोनों अपनी अपनी शादी से खुश थे. जिसके बाद दोनों के बच्चे भी हुए.

परिवार को छोड़कर हुए फरार

दोनों को बिछड़े हुए करीब 10 साल हो गए थे. फिर भी दोनों एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे. आखिरकार 10 साल बीत जाने के बाद सोशल मीडिया ने एक बार फिर एक दूसरे को आपस में मिला दिया. इंस्टाग्राम में दोनों की मुलाकात हुई और पुरानी आशिकी फिर परवान चढ़ने लगी. धीरे धीरे दोनों ने एक दूसरे से बातचीत शूरू कर दी और एक दिन ऐसा आया कि दोनों अपने पति-पत्नी और बच्चों का साथ छोड़कर किराए का मकान लेकर दोनों साथ में रहने लगे. फिर मामला ज्यादा बढ़ने पर फरार हो गए

प्रेमी शख्स की पत्नी ने थाने में की शिकायत

पति के इन कारनामों की भनक प्रेमी युवक की पत्नी को लग गई. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद खूब विवाद हुआ. पीड़िता ने एक महीने पहले रीवा के महिला थाने में पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया. पुलिस की जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि आरोपी पति अपनी प्रेमिका के साथ रिश्ते में है. इसी के चलते वह पत्नी के साथ मारपीट करता है. प्रेमिका के दो बच्चे हैं. एक बच्चे को वह अपने पति के पास छोड़ आई है और दूसरा बच्चा अपने साथ लिए है.

ये भी पढ़ें:

'अलविदा बकवास दुनिया.. ये जान तुझ पर कुर्बान' प्रेमी से धोखा मिलने पर नर्स ने ये लिखकर कर लिया सुसाइड

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, हत्या कर बताया हार्ट अटैक से हुई मौत

महिला के पति को तलाश रही है पुलिस

महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है ''बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने महिला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और उसे घर से बाहर निकल जाने के लिए कहता है. महिला की शिकायत पर जांच की गई तो तथ्य निकल कर सामने आए कि महिला का पति 10 साल पहले किसी लड़की से संपर्क में था. शादी होने के बाद इंस्टाग्राम के जरिए उस लकड़ी से उसका दोबारा सम्पर्क हो गया है. दोनों की आपस में बातचीत होने लगी. प्रेमिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. वह भी शादीशुदा है. महिला का पति पंकज मिश्रा अपनी प्रेमिका को लेकर फरार है.उसकी लोकेशन प्राप्त हुई है. जिसे ट्रेस करके जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. महिला की शिकायत पर उसके पति के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details