रीवा: जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक घर पर रात को मां के साथ सो रही 10 माह की मासूम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई. सुबह जब मां ने देखा तो उसके होश उड़ गए. मां ने परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी. परिजन ने साथ मिलकर बच्ची की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजन ने सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा. गांव के एक कोने में गायब हुई मासूम की तलाश शुरु की.
मां के साथ सो रही 10 माह की मासूम गायब
10 माह की मासूम बच्ची के अचानक घर से गायब होने का मामला रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरहट का है. बस्ती में रहने वाली उर्मिला साकेत बीती रात अपने घर पर मासूम श्रेया के साथ सोई थी. सुबह लगभग 4 बजे जब मां की आंख खुली तो बच्ची उसके पास नहीं थी. यह देखकर उसके होश उड़ गए. मां ने बच्ची की काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. तब मां ने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया. इसके बाद सब लोगों ने मिलकर उसकी काफी खोजबीन की फिर भी उसका कोई पता नहीं चला.
डॉग स्कॉव्यड की मदद से पुलिस कर रही तलाश
घटना की सूचना परिजनों ने गढ़ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गढ़ थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस टीम ने बच्ची की तलाश करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की. जब मासूम का पता नहीं लगा, तो पुलिस की टीम ने वरिष्ठ आधकारियों को सूचित किया. पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह बरहट गांव पहुंचे. सतना जिले से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद खोजी डॉग की मदद से गांव के कोने कोने में मासूम बच्ची की तालाश शुरु की गई.
सभी पहलुओं को जोड़कर की जा रही बच्ची की तलाश: एएसपी
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि "बरहट गांव की निवासी उर्मिला साकेत अपनी बच्ची के साथ घर के अंदर सो रही थी, जबकि पिता अपने बेटे के साथ चारपाई में पर सो रहा था. घर का दरवाजा खुला हुआ था. सुबह तकरीबन 4 बजे जब मां की नींद खुली, तो बच्ची अपनी मां के पास नहीं थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ करते हुऐ छानबीन शुरू की डॉग स्क्वायड की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया गया. पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. बच्ची कहां है इसका पता लगाया जा रहा है."