जयपुर:राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन डेट्स में संशोधन किया है. स्टेट ओपन स्कूल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं. छात्र पहले 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते थे, जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त किया गया है. खास बात ये है कि इस वर्ष पहली मर्तबा एसएसओ आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के स्ट्रीम 1 और स्ट्रीम 2 के लिए संशोधित रजिस्ट्रेशन डेट्स जारी की गई हैं. स्ट्रीम 2 में रजिस्ट्रेशन के लिए बिना विलंब शुल्क 31 जुलाई तक 250 रुपए और विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक निर्धारित की गई थी. इसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त तक कर दिया गया है. वहीं स्ट्रीम 1 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 30 सितंबर 2024 तक रखी गई है. अभ्यर्थी संशोधित तारीखों के अनुसार अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के रेफरेंस में संबन्धित रेफरेंस केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं.