राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन डेट में संशोधन - Rajasthan State Open School - RAJASTHAN STATE OPEN SCHOOL

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में अब 31 अगस्त 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. इस स्कूल में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी जा सकेगी. ओपन स्कूल में आवेदन करने वाले अनाथ, बाल सुधार गृह, घुमन्तू, दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क फीस कर दी गई है.

Rajasthan State Open School
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 7:01 PM IST

जयपुर:राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन डेट्स में संशोधन किया है. स्टेट ओपन स्कूल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं. छात्र पहले 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते थे, जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त किया गया है. खास बात ये है कि इस वर्ष पहली मर्तबा एसएसओ आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के स्ट्रीम 1 और स्ट्रीम 2 के लिए संशोधित रजिस्ट्रेशन डेट्स जारी की गई हैं. स्ट्रीम 2 में रजिस्ट्रेशन के लिए बिना विलंब शुल्क 31 जुलाई तक 250 रुपए और विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक निर्धारित की गई थी. इसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त तक कर दिया गया है. वहीं स्ट्रीम 1 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 30 सितंबर 2024 तक रखी गई है. अभ्यर्थी संशोधित तारीखों के अनुसार अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के रेफरेंस में संबन्धित रेफरेंस केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें:राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं के नतीजे जारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन पर टॉपर्स को दी बधाई

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि निष्पादक मण्डल के फैसले के अनुसार अनाथ, बाल सुधार गृह, घुमन्तू, दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र संलग्न करने पर वर्ष 2024-25 से स्ट्रीम-1 और स्ट्रीम-2 में आवेदन करने पर सभी तरह के शुल्क ( विलम्ब शुल्क सहित) में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी. अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आरएसओएस सन्दर्भ केन्द्रों की संख्या में 440 केंद्र बढ़ाकर कुल 983 कर दिए गए हैं. वहीं ई-कन्टेन्ट के माध्यम से अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क में लगभग 40 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी गई है. इसके अलावा पहले की तरह महिला बालिका को शिक्षा के लिए योजना का भी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details