चरखी दादरी: जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए आजकल अपनों का खून कर दिया जाता है. जमीन के लिए कोर्ट में करोड़ों केस पेडिंग है, लेकिन इन सब से हटकर चरखी दादरी जिले के बिलावल निवासी रिटायर्ड सूबेदार सुमेर सिंह अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी 8 एकड़ जमीन को जनसेवा और गौसेवा के लिए दान करना चाहते हैं. इसके लिए बाकायदा उन्होंने हरियाणा सरकार को रजिस्टर्ड पत्र और ई-मेल भेजा है. बस अब उन्हें वहां से जवाब का इंतजार है.
पीएम और सीएम को लिखा पत्र : रिटायर्ड सूबेदार सुमेर सिंह ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि वे 25 साल सेना में सेवाएं देने के बाद 1999 में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे. उसके बाद से वे जयपुर में रहते हैं. उन्होंने समाज सेवा को अपनाया है. बाद में ग्रामीणों के आह्वान पर गांव बिलावल में भी समाज हित में अपना योगदान शुरू किया. वे अपने दिवंगत माता-पिता के नाम से गांव में अस्पताल व गौशाला बनाकर सरकार को दान करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने पीएम और सीएम के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजा है.
उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 2024 को पत्र रजिस्टर्ड डाक से सीएम को भेजा था, उसके बाद से सीएमओ कार्यालय से उनके पास फोन भी आ चुका है. जल्द ही सीएम से मिलकर इस पर विचार-विमर्श कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.