चंडीगढ़: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. 70 सीटों में से बीजेपी 48 और आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीतने में कामयाब रही. दिल्ली में बीजेपी की इस जीत में हरियाणा का भी अहम रोल रहा. मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली चुनाव के स्टार कैंपेनर रहे. इसके अलावा हरियाणा कैबिनेट मंत्रियों ने भी दिल्ली चुनाव में जमकर चुनाव प्रचार किया. बता दें कि हरियाणा से सटे दिल्ली की करीब 32 सीटों पर सूबे का प्रभाव है. लिहाजा दिल्ली में जीत का हरियाणा बीजेपी ने अहम योगदान है.
सीएम नायब सैनी के प्रचार का दिल्ली चुनाव में असर! हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली में 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया था. जिसमें बीजेपी 8 सीटों पर जीतने में कामयाब रही. इसके अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं. जिन्हें हरियाणा के सीएम नायब सैनी भुनाने में कामयाब रहे. यमुना में जहर मिलाने का मुद्दा सबसे अहम रहा. सीएम नायब सैनी ने इस मुद्दे को बीजेपी पर हावी नहीं होने दिया. नायब सैनी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भारी दिखाई दिए.
70 प्रतिशत रहा सीएम का स्ट्राइक रेट: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा, मुंडका, जंगपुरा, नांगलोई जाट, सीलमपुर, रिठाला, तिमारपुर, बवाना, सदर बाजार, ग्रेटर कैलाश और शकूर बस्ती में चुनाव प्रचार किया. इन सीटों में से बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की. सुल्तानपुर माजरा, सीलमपुर और सदर बाजार में आम आदमी पार्टी की जीत हुई. यानी हरियाणा के सीएम नायब सैनी का स्ट्राइक रेट 70 प्रतिशत रहा.