ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेला 2025: कोर्ट आर्ट स्टॉल बना आकर्षण, गोवा के कलाकार ने नारियल से बनाए अद्भूत प्रोडक्ट्स, जानें कीमत - SURAJKUND FAIR 2025

फरीदाबाद में जारी अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में कोक आर्ट का स्टॉल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जानें क्या है इसकी खासियत.

Surajkund Fair 2025
Surajkund Fair 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 10:25 AM IST

Updated : Feb 9, 2025, 3:46 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले में कई राज्यों और कई देशों के कलाकार अपनी कलाकृति को लेकर पहुंचे हैं. मेले में कई राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मेले में गोवा का पवेलियन भी बनाया गया है. जहां गोवा से आए कलाकार अपनी कलाकृतियों के जरिए लोगों को लुभा रहे हैं.

कोक आर्ट बना आकर्षण का केंद्र: गोवा के कलाकार नारियल और कई चीजों से अलग-अलग तरह की कलाकृतियों की स्टॉल लगा रहे हैं. जिसे कोक आर्ट कहा जाता है. इसमें नारियल से बनी कई चीजें शामिल हैं. जिसमें मुख्य रूप से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति, पानी की बोतल, चाय कप और छोटे बच्चों के खिलौने, घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें, सजावट का सामान, ज्वेलरी, मुख्य रूप से शामिल है.

Surajkund Fair 2025
सूरजकुंड में आकर्षण का केंद्र बना कोक आर्ट (Etv Bharat)

प्रोडक्ट की कीमत: ईटीवी भारत को गोवा से आए हुए कलाकार जुवाव ने बताया कि नारियल का जो बचा हुआ पार्ट होता है. उससे हम बहुत तरह की आइटम तैयार करते हैं. जैसे पानी की बोतल, चाय का कप, किचन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें और बच्चों के खिलौने मुख्य रूप से शामिल है. इसे बनाने में काफी मेहनत लगती है. इसे बहुत ज्यादा बारीकी से बनाया जाता है. हालांकि इसका रेट ज्यादा नहीं होता है. बल्कि 30 रुपये से लेकर 200-300 रुपये तक चीजें आराम से बिक जाती हैं.

Surajkund Fair 2025
नारियल से बनाए गए हैं कई अद्भूत प्रोडक्ट (Etv Bharat)

गोवा को रिप्रेजेंट कर रहे कलाकार: जुवाव ने बताया कि कई सालों से इस तरह का प्रोडक्ट बनाकर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, गोवा से आई महिला कलाकार सोनाली सहेडगांवकर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से नारियल से अलग-अलग तरह की चीज बनाते आ रही है. जिसे कोक आर्ट कहते हैं. उनके पति भी इसी काम को करते हैं. इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. जहां भी इस तरह का क्राफ्ट मेला लगता है, वह अपने प्रोडक्ट को लेकर गोवा को रिप्रेजेंट करती हैं और अपनी अनोखी कला को लेकर फेमस भी है.

सूजरकुंड मेले में कोक आर्ट (Etv Bharat)

सालों का अनुभव है कोर्ट आर्ट: इसके अलावा, सूरजकुंड मेले में लाइव कोक आर्ट बनाने वाले विजय दत्ता लोटलीकर ने बताया कि वह 35 सालों से नारियल से अलग-अलग चीज बनाते हैं. जिसमें ज्वेलरी, लॉकेट, बैंगल्स, बच्चों के खिलौने, इत्यादि शामिल हैं. यह गोवा की कॉपी ट्रेडिंग प्रोडक्ट हैं. क्योंकि गोवा में इस तरह से बने हुए प्रोडक्ट को लोग खूब पसंद करते हैं. अब विदेश से भी इस तरह के प्रोडक्ट को लोग पसंद करते हैं. जहां भी इस तरह का मेला लगता है, वहां मैं अपने प्रोडक्ट लेकर जाता हूं. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलता है, जिससे उत्साह बढ़ता है. इसमें मेहनत भी ज्यादा लगती है.

Surajkund Fair 2025
सालों का अनुभव है कोक आर्ट (Etv Bharat)

सूरजकुंड मेले का आयोजन: बता दें कि सूरजकुंड इंटरनेशनल हस्तशिल्प मेला में देश-विदेश से हैंडीक्राफ्ट के कलाकार अपने प्रोडक्ट को लेकर आए हुए हैं. जो अलग-अलग तरह की यूनिक चीजें बनाते हैं. यह चीजें लोगों को काफी ज्यादा लुभा रही हैं. सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू हो गया है और 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. सूरजकुंड मेला हर साल लगता है.

Surajkund Fair 2025
कोक आर्ट ने लुभाया लोगों का मन (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें: Surajkund fair: जो पराली बनी थी जान की दुश्मन! उसी से कलाकृति बना केरल के शिल्पकार ने दिया संदेश

ये भी पढ़ें: Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले में 5 करोड़ की पेंटिंग, जानिए क्या है खासियत

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले में कई राज्यों और कई देशों के कलाकार अपनी कलाकृति को लेकर पहुंचे हैं. मेले में कई राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मेले में गोवा का पवेलियन भी बनाया गया है. जहां गोवा से आए कलाकार अपनी कलाकृतियों के जरिए लोगों को लुभा रहे हैं.

कोक आर्ट बना आकर्षण का केंद्र: गोवा के कलाकार नारियल और कई चीजों से अलग-अलग तरह की कलाकृतियों की स्टॉल लगा रहे हैं. जिसे कोक आर्ट कहा जाता है. इसमें नारियल से बनी कई चीजें शामिल हैं. जिसमें मुख्य रूप से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति, पानी की बोतल, चाय कप और छोटे बच्चों के खिलौने, घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें, सजावट का सामान, ज्वेलरी, मुख्य रूप से शामिल है.

Surajkund Fair 2025
सूरजकुंड में आकर्षण का केंद्र बना कोक आर्ट (Etv Bharat)

प्रोडक्ट की कीमत: ईटीवी भारत को गोवा से आए हुए कलाकार जुवाव ने बताया कि नारियल का जो बचा हुआ पार्ट होता है. उससे हम बहुत तरह की आइटम तैयार करते हैं. जैसे पानी की बोतल, चाय का कप, किचन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें और बच्चों के खिलौने मुख्य रूप से शामिल है. इसे बनाने में काफी मेहनत लगती है. इसे बहुत ज्यादा बारीकी से बनाया जाता है. हालांकि इसका रेट ज्यादा नहीं होता है. बल्कि 30 रुपये से लेकर 200-300 रुपये तक चीजें आराम से बिक जाती हैं.

Surajkund Fair 2025
नारियल से बनाए गए हैं कई अद्भूत प्रोडक्ट (Etv Bharat)

गोवा को रिप्रेजेंट कर रहे कलाकार: जुवाव ने बताया कि कई सालों से इस तरह का प्रोडक्ट बनाकर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, गोवा से आई महिला कलाकार सोनाली सहेडगांवकर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से नारियल से अलग-अलग तरह की चीज बनाते आ रही है. जिसे कोक आर्ट कहते हैं. उनके पति भी इसी काम को करते हैं. इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. जहां भी इस तरह का क्राफ्ट मेला लगता है, वह अपने प्रोडक्ट को लेकर गोवा को रिप्रेजेंट करती हैं और अपनी अनोखी कला को लेकर फेमस भी है.

सूजरकुंड मेले में कोक आर्ट (Etv Bharat)

सालों का अनुभव है कोर्ट आर्ट: इसके अलावा, सूरजकुंड मेले में लाइव कोक आर्ट बनाने वाले विजय दत्ता लोटलीकर ने बताया कि वह 35 सालों से नारियल से अलग-अलग चीज बनाते हैं. जिसमें ज्वेलरी, लॉकेट, बैंगल्स, बच्चों के खिलौने, इत्यादि शामिल हैं. यह गोवा की कॉपी ट्रेडिंग प्रोडक्ट हैं. क्योंकि गोवा में इस तरह से बने हुए प्रोडक्ट को लोग खूब पसंद करते हैं. अब विदेश से भी इस तरह के प्रोडक्ट को लोग पसंद करते हैं. जहां भी इस तरह का मेला लगता है, वहां मैं अपने प्रोडक्ट लेकर जाता हूं. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलता है, जिससे उत्साह बढ़ता है. इसमें मेहनत भी ज्यादा लगती है.

Surajkund Fair 2025
सालों का अनुभव है कोक आर्ट (Etv Bharat)

सूरजकुंड मेले का आयोजन: बता दें कि सूरजकुंड इंटरनेशनल हस्तशिल्प मेला में देश-विदेश से हैंडीक्राफ्ट के कलाकार अपने प्रोडक्ट को लेकर आए हुए हैं. जो अलग-अलग तरह की यूनिक चीजें बनाते हैं. यह चीजें लोगों को काफी ज्यादा लुभा रही हैं. सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू हो गया है और 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. सूरजकुंड मेला हर साल लगता है.

Surajkund Fair 2025
कोक आर्ट ने लुभाया लोगों का मन (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें: Surajkund fair: जो पराली बनी थी जान की दुश्मन! उसी से कलाकृति बना केरल के शिल्पकार ने दिया संदेश

ये भी पढ़ें: Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले में 5 करोड़ की पेंटिंग, जानिए क्या है खासियत

Last Updated : Feb 9, 2025, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.