वैशाली : बिहार के वैशाली में होलीखेलने के विवाद में रिटायर्ड फौजी (72 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. गांव के ही लगभग आधे दर्जन दबंगों के द्वारा लाठी डंटे से उनकी पिटाई की गई. घायल अवस्था में उनका इलाज चल रहा था, तभी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामला वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटांड गांव के सेरपुर टोला का है.
पूर्व सैनिक की पीट-पीटकर हत्या : होली खेलने के दौरान गांव के ही कुछ लड़के एक पूर्व वृद्ध सैनिक से उलझ गये. लगभग आधे दर्जन लोग जब उस वृद्ध पर लाठी डंडा से हमला करने लगे जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसका विरोध करने गये उनके परिजनों को भी उन लोगों ने जमकर पीटा. जिससे वृद्ध, उनकी पत्नी, उनकी बहु समेत कई लोग घायल हो गये. सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध सेवानिवृत्त सैनिक ध्रुव नारायण ठाकुर की मौत हो गयी. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं.
होली के विवाद में हुई मारपीट: हालांकि इस घटना में मुख्य आरोपी के माता पिता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है. इस विषय में भगवानपुर पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही हैं जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि पांच से छह लोगों नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों में से एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था लेकिन बाद में उसे भी बीच बचाव के बाद छोड़ दिया गया.
"वह लोग एक आदमी इधर से आए एक उनकी बहू पर डंटा चला दिया. यह उनका बथान है यहीं पर घटना हुआ है. एक आदमी मारने लगा तब तक उनका भाई, उनके भाई का लड़का सब और लोग आए और सभी लोग मिलकर मारने लगे. वह बचकर भागे लेकिन आगे जाकर कर गिर गए इसके बाद गांव के लोग जमा हो गये तो सभी लोग भाग गये लेकिन एक लड़का पकड़ लिया गया. जिसको बाद में छोड़ दिया गया. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया लेकिन इसी बीच हमारे भाई की मौत हो गई.'' - रामनारायण ठाकुर, मृतक के भाई.
ये भी पढ़ें-