राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेवानिवृत न्यायाधीश गंगाराम मूलचंदानी होंगे राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष - Human rights commission - HUMAN RIGHTS COMMISSION

सेवानिवृत्त न्यायाधीश गंगाराम मूलचंदानी राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए है. वहीं पूर्व IPS अशोक गुप्ता मानवाधिकार आयोग के सदस्य नियुक्त हुए है. दोनों की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए है.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए
राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:44 PM IST

जयपुर.प्रदेश में अब आयोग, बोर्ड, निगमों में नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में राज्य मानवाअधिकार आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियक्ति की गई है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सेवानिवृत न्यायाधीश गंगाराम मूलचंदानी को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी अशोक गुप्ता को सदस्य के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.

ये हुए आदेश : राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993, (मानवाधिकार संरक्षण, (संशोधन) अधिनियम 2019 अधिनियम संरक्षण 19, 2019 द्वारा संशोधित) की धारा 22 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन दोनों की नियुक्ति के आदेश जारी किए. जिसमें ये दोनों पद धारण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो के लिए यह नियुक्ति की है.

इसे भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, जनजाति परामर्शदात्री परिषद के 15 सदस्य मनोनीत - Political appointments

बता दें कि नियुक्त किए गए मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम मूलचंदानी सेवानिवृत्त न्यायाधीश है. जबकि अशोक गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी है. दरअसल अब तक लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता की वजह से बोर्ड निगम आयोग में नियुक्तियां नहीं हो रही थी, लेकिन अब जैसे ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त हुई उसके साथ यह प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर भी शुरू हो गया है. माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में कई और नियुक्तियां के आदेश जारी होंगे.

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details