उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक: विषम सेमेस्टर और स्पेशल बैक परीक्षा का परिणाम जारी, 39.96% स्टूडेंट्स पास - POLYTECHNIC RESULT

विषम सेमेस्टर परीक्षा में 35,174 और स्पेशल बैक में 36.75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.

प्राविधिक शिक्षा परिषद
प्राविधिक शिक्षा परिषद (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 1:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर-विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसंबर 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह परीक्षा 23 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच प्रदेश के 172 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.

परिषद सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में कुल 167,985 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें से विषम सेमेस्टर परीक्षा में 129,213 छात्र सम्मिलित हुए और उनका कुल पास प्रतिशत 39.96 रहा. वहीं, विशेष बैक पेपर परीक्षा में 35,174 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनका कुल पास प्रतिशत 36.75 दर्ज किया गया.


उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की 7,52,976 उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन 20 जनवरी 2025 से प्रदेश के 133 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों में संपन्न हुआ. परीक्षा समिति की बैठक में 18 फरवरी 2025 को परीक्षा परिणामों का विस्तृत विश्लेषण किया गया. इसके बाद अपर मुख्य सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, नरेंद्र भूषण द्वारा 19 फरवरी 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की गई.


परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.bteup.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण संख्या (Enrollment No) और जन्मतिथि दर्ज कर अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले निर्णय लिया गया था कि प्राविधिक शिक्षा परिषद के प्रदेशभर के 2045 फार्मेसी कॉलेजों में सत्र 2024-25 के लिए हुए प्रवेश प्रक्रिया में शामिल छात्रों को पूरा सत्र 6 महीने में ही पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें:मंत्री आशीष पटले बोले, शिक्षक प्रमोशन घोटाले की सीएम CBI से करा लें जांच; मेरे साथ दुर्घटना हुई तो STF होगी जिम्मेदार

यह भी पढ़ें:फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इस साल दिसंबर से पहले पूरी होने की उम्मीद नहीं, PCI 30 नवंबर तक देगा मान्यता




ABOUT THE AUTHOR

...view details