उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलीटेक्निक के इवन सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित, शुभम वर्मा और इकरा को मिला प्रथम स्थान - POLYTECHNIC RESULT

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जून 2024 में आयोजित इवन-सेमेस्टर, वार्षिक और विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह परीक्षाएं 22 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 के बीच प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई गईं.

पॉलीटेक्निक के इवन सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित.
पॉलीटेक्निक के इवन सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 4:34 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जून 2024 में आयोजित इवन-सेमेस्टर, वार्षिक और विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह परीक्षाएं 22 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 के बीच प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई गईं. प्राथमिक शिक्षा परिषद ने पहली बार अपने मूल्यांकन कार्य को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में पूरा कराया है. इसके लिए परिषद की तरफ से सभी कॉपियों को स्कैन कर हर मूल्यांकन केंद्र पर डिजिटल मोड में भेजा गया था, जहां पर सभी परीक्षकों ने लॉगिन आईडी के माध्यम से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया है. ऑनलाइन मोड में मूल्यांकन होने के कारण इस बार कॉपियों के मूल्यांकन में भी काफी देरी हुई है. बीच में पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजित होने के कारण करीब 12 दिन मूल्यांकन कर पूरी तरह से बाधित भी रहा था. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के निर्देशानुसार इस बार पहली बार डिजिटल मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गई, जिसमें प्रदेश के 150 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों ने भाग लिया. परीक्षा परिणाम प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध हैं.

सेमेस्टर परीक्षा में शुभम अव्वल:प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की जानकारी दी. बताया कि सेमेस्टर परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 60.06% रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा का पास प्रतिशत 41.24% रहा. सेमेस्टर परीक्षा में 28.3% छात्र और 42% छात्राएं सफल हुईं. सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा, जून 2024 में सावित्री बाईफुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के आकाश कुमार मौर्या ने 85.74 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी संस्थान के अजय कुमार ने 84.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया.

वार्षिक परीक्षा में इकरा प्रथम:सागर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फिरोजाबाद की छात्रा इकरा खान ने 82.96 प्रतिशत अंकों के साथ वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, प्रयागराज की अंजली यादव ने प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च, उन्नाव की मरियम फातिमा ने 82.26 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. परिषद द्वारा मेरिट सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल 284 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं. इसके साथ ही, उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित करने वाले छात्रों को संबंधित विषय में शून्य अंक दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी के सभी गवर्नमेंट ITI में 7768 प्रशिक्षकों की जरूरत, 5220 पद हैं खाली - UP Government ITI

ABOUT THE AUTHOR

...view details