सिद्धार्थनगरः अभी तक आपने नोटों की बारिश कहते हुए ही लोगों को सुना होगा. लेकिन जिले में नोटों की बारिश करने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो भाइयों की बारात निकल रही है. बारात में शामिल लोग जेसीबी और आसपास के घरों की छतों पर खड़े होकर दोनों हाथों से रुपये लुटा रहे हैं. वहीं, नीचे खड़े लोगों में पैसे लूटने की होड़ मची है. वीडियो जिले के देवलहवा गांव का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के देवलहवा गांव के अफजाल और अरमान नाम के दो भाइयों की शादी थी. दोनों भाइयों की बारात जब घर से निकलने लगी तो डीजे की धुन पर रिश्तेदार जेसीबी और छत पर चढ़कर नोटों की खूब बारिश की. वीडियो में देखा जा सकता है कि छत और जेसीबी पर चढ़कर 200 और 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि करीब 20 लाख रुपये बरात पर लुटाए गए हैं. वीडियो में लड़के के घर वाले नोटों की गड्डियों को कागज की तरह हवा में उछालते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि मानो किसी राजा-महाराजा की शादी हो रही है. नोटों की बारिश के बीच बराती और ग्रामीण इसे लूटने के लिए उमड़ पड़े. शादी में ऐसा दृश्य था कि हर कोई इसे देखकर दंग रह गया.
हालांकि वीडियो कब का है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. रुपये असली हैं या नकली, इसकी भी कोई खास जानकारी नहीं है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि अब तो ईडी की रेड पक्की है. कोई कमेंट कर रहा है कि पैसे का अपमान करना बर्दाश्त करने योग्य नहीं है, पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.