नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल प्रेस से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के पहले टेस्ट में खेलने पर बड़ी बात बोली है.
दरअसल शुभमन गिल चोट की समस्या से जूझ रहे है. गिल को उंगली में फ्रैक्चर है. 16 नवंबर को पर्थ के वाका में स्लिप कॉर्डन में कैच लेते समय गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते उनके पहले मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. गिल को अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में भी ज्यादा बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया है. अब मोर्कल ने उनके पहले टेस्ट मैच से पहले खुश होने की एक वजह दे दी है.
मोर्कल ने कहा, 'शुभमन गिल दिन-प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं. हम उन पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. हम उनके खेलने पर टेस्ट मैच की सुबह फैसला लेंगे. हमें उम्मीद है कि ऐसा होगा. उन्होंने मैच सिमुलेशन में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए उम्मीद है कि वो सफल होंगे'.
🗣️🗣️ In terms of leadership, in terms of how he looks at the game and approaches the game, he's a natural leader for me.#TeamIndia Bowling Coach Morne Morkel on @Jaspritbumrah93's leadership qualities.#AUSvIND | @mornemorkel65 pic.twitter.com/TBxjVze8WV
— BCCI (@BCCI) November 20, 2024
शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उनके बल्ले से 2 मैचों की 4 पारियों में 144 रन निकले थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 90 रन था. अब एक बार फिर उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नंबर तीन पर अहम भूमिका निभाए जाने की उम्मीद की जा रही है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गिल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में खेलेंगे या नहीं. भारत को न्यूजीलैंड के हाथों अपनी पिछली सीरीज में क्लीन स्वीप का सामने करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति फाइनल के लिए मजबूत करना चाहेगी.