मेरठ: मेरठ में युवती ने युवक को शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी की. युवती ने अपने परिवार के साथ मिलकर युवक को अपने प्यार में फंसाया और तरह-तरह की शर्तें सामने रख कर लूट और ठगी की शुरुआत की. जब युवक ने युवती से निकाह करने की बात कही, तो परिवार वालों ने उसके साथ निकाह से इनकार कर दिया. लड़की का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. अब रेलवे रोड थाने में पीड़ित युवक जुबैर ने तहरीर दी है.
पीड़ित युवक जुबैर ने बताया कि उसकी लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंजुम पैलेस के पास फ्रिज, कूलर, टीवी की दुकान है. उसका एक साल से युवती के घर आना-जाना था. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. एक साल पहले दोनों के परिवारों के राजी होने पर उनका निकाह तय हो गया था. निकाह तय होने के बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बाहर साथ घूमते, यहां तक कि दोनों ने शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी थी. शादी के पहले युवती जुबैर से रुपयों की डिमांड करने लगी. अपनी सारी कमाई जुबैर युवती को देने लगा. यही नहीं जुबैर से लड़की और उसके घरवालों ने सवा लाख रुपये भी ठग लिए.
जब पीड़ित ने लड़की के परिवार वालों से कहा कि उसे अपनी रकम वापस चाहिए. लड़की और उसके घरवालों ने जुबैर को पैसे देने से इनकार कर दिया. जुबैर को किसी ने बताया कि ये लोग अपनी बेटियों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं.
जुबैर का आरोप है कि पहले भी ये लड़की कुछ लड़कों को इसी तरह फंसाकर रकम ऐंठ चुकी है. आरोप लगाया कि लड़की ने अबॉर्शन कराकर उसका बच्चा भी गिरा दिया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक ने शिकायत दी है जिसकी जांच की जा रही, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में विवाद; चुनाव आयोग ने 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, कहा-आईडी सिर्फ मतदान कर्मी करेंगे चेक