लखनऊ : IAS अधिकारी रहे अभिषेक सिंह का इस्तीफा केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है. अभिषेक ने फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी संग एल्बम में काम किया था. इससे उनको काफी सुर्खियां मिली थीं. अभिषक पहले फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे, मगर अब जौनपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उनका प्रचार अभियान अलग तरीके से जारी है. अभिषेक भारतीय जनता पार्टी से टिकट के इच्छुक हैं. और इन दिनों जौनपुर के लोगों को निशुल्क बस सेवा के जरिये अयोध्या दर्शन करा रहे हैं. वे किसानों और मेधावी विद्यार्थियों की भी अलग-अलग तरीके से मदद कर रहे हैं
इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब लड़ सकते हैं चुनाव
आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह का इस्तीफा उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से संस्तुति के साथ केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को भेज दिया गया था . नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के सूत्रों का कहना है कि निलंबन अवधि के दौरान अभिषेक सिंह ने अपना इस्तीफा सरकार को भेजा था, लेकिन किसी भी इस अधिकारी के निलंबन अवधि के दौरान त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश की नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से अपनी संस्तुति के साथ केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग को भेजा गया था. आखिरकार उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. नियुक्ति विभाग के सूत्रों ने बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है और अब वह चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र भी हो गए हैं.
2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी