कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने फूलो से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ को महाकुंभ बताकर भाजपा खुद को चमकाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा था कि कुम्भ में 100 करोड़ लोगो की व्यवस्था की गई है, इसके बावजूद अव्यवस्था के कारण लोगों की जान जा रही है. सब सड़कें जाम थीं. आये दिन सड़क हादसे में श्रद्धालुओं की जान जा रही हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. प्रेस के लोग कोई खबर बता रहे हैं कि ये व्यवस्था गड़बड़ हो गयी, उसको सुधारने की जरूरत है. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे पर कहा कि सरकार तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनने की सोच रही है लेकिन लोगों के आने जाने की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. कुंभ में जाने वाले श्रद्धालु बाथरूम के लिए परेशान है.
क्या भाजपा वाले साइंटिस्टः भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि 144 साल बाद ऐसा कुंभ आया है, ये तारीख किसने तय की. क्या भाजपा वाले साइंटिस्ट है. इन बीजेपी वाले से पूछिए धरती गोल-गोल घूम रही है. इस तरह के धार्मिक आयोजन मुनाफा के लिए नहीं होते हैं. अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि दो लाख करोड़ का व्यापार होगा. जबकि व्यापारी का कारोबार नहीं चल रहा है उनको बड़े पैमाने पर नुकसान हो गया. महाकुंभ अपने आपको चमकाने के लिए किया.
पैसे की बर्बादी के लिए नाम दिया महाकुंभः भारतीय जनता पार्टी को भी कार्यक्रम हो चाहे धार्मिक हो सांस्कृतिक हो चाहे खेल का हो ये हर एक में राजनीति कर देते हैं. महाकुंभ कोई शब्द नहीं है, क्योंकि इनको महाआयोजन के लिए पैसे की बर्बादी करनी थी. लोगो को गुमराह किया था कि 144 साल बाद कुंभ हो रहा है.
भाजपा ने देश बना दिया कमजोरः अखिलेश यादव ने कि ये भारत सरकार का मामला है. दिल्ली रेल हादसा दुखद था. उन्होंने कहा कि हमारे लोग अमेरिका से हथकड़ी और बेड़िया पहनकर आ रहे हैं. ये कहा के विश्व गुरु हैं, क्या विश्व गुरु की यही परिभाषा है. सोचिये अमृत काल में अमेरिका लोग को अमृतसर भेज रहा है. सिक्खों की पगड़ी उतारने पर अफसोस जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा देश इतना कमजोर नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने देश को कमजोर बना दिया दिया है. भाजपा हिंदुओं की पार्टी है और कुंभ में हिंदुओं को ही मरवा दिया.
अखिलेश-राहुल सुबह को उठकर बिना मुंह धोए पीएम मोदी को देते हैं गालीः महाकुंभ पर हो रही राजनीति के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों के नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. संभल स्थित कल्कि धाम पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अखिलेश यादव आजकल सनातन विरोधियों की गैंग के सदस्य हो गए हैं. सनातन को जो गाली देता है, वह अखिलेश यादव का मित्र बन जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी सनातन के ध्वज वाहक हैं, तो योगी आदित्यनाथ सनातन के उगते हुए सूर्य हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी का साथ देगा, अखिलेश यादव उनको गाली देंगे. जो नरेंद्र मोदी का नाम लेगा, अखिलेश यादव उन्हें बदनाम करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव जी एक फैशन बन गया है. यह सुबह उठते हैं और बिना मुंह धोए पीएम मोदी को गाली देना शुरू कर देते हैं. महाकुंभ में छोटी-छोटी कमियां और गलतियां गिनाकर बदनाम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी पर अखिलेश का तंज, पहले हवाई बातें कीं, अब हाथ हिलाकर हवाई सर्वे कर रहे