रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):केदारनाथ में आई आपदा के बाद से तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है. आज सुबह 6 बजे से शुरू हुए रेस्क्यू अभियान में लिंचोली से लगभग 150 लोगों को हेली के माध्यम से सिरसी हेलीपैड भिजवाया गया. जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. बड़ी लिंचोली से लेकर छोटी लिंचोली तक मलबे में शवों की ढूढ़खोज की जा रही है.
यात्रा मार्ग पर एक शव मिला:रेस्क्यू स्थल थारू कैंप के पास पत्थरों में दबे एक शव को निकाल निकाला गया है. जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है. शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है. शव व प्राप्त सामग्री को चौकी लिंचोली के सुपुर्द किया गया है. रेस्क्यू टीम द्वारा मिसिंग की तलाश को लेकर लिंचोली, भीमबली, गौरीकुंड, थारू कैंप, छोटी लिंचोली में सर्चिंग की जा रही है. सर्चिंग के दौरान थारू कैंप में एक मोबाइल प्राप्त हुआ, जिसे चौकी लिंचोली के सुपुर्द कर दिया गाया है. वहीं यात्रा मार्ग पर कई लोग लापता होने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा:पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि कि दिनांक 31 जुलाई 2024 की रात्रि को केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है. लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, इनमें से रेस्क्यू के उपरांत काफी लोगों का उनके परिजनों से संपर्क हो गया है.