उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में रेस्क्यू अभियान जारी, एक यात्री का मिला शव, मोबाइल नेटवर्क बना रोड़ा - KEDARNATH DISASTER - KEDARNATH DISASTER

kedarnath Rescue Operation केदारनाथ घाटी में भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने जमकर कहर बरपाया है. वहीं जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में आज लिंचोली से कबी 150 लोगों को हेली से सिरसी हेलीपैड भेजा गया. वहीं थारू कैंप के पास एक व्यक्ति का शव मिला है.

kedarnath Rescue Operation
केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान जारी (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 3, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 11:04 AM IST

केदारनाथ में रेस्क्यू अभियान जारी (Video-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):केदारनाथ में आई आपदा के बाद से तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है. आज सुबह 6 बजे से शुरू हुए रेस्क्यू अभियान में लिंचोली से लगभग 150 लोगों को हेली के माध्यम से सिरसी हेलीपैड भिजवाया गया. जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. बड़ी लिंचोली से लेकर छोटी लिंचोली तक मलबे में शवों की ढूढ़खोज की जा रही है.

यात्रा मार्ग पर एक शव मिला:रेस्क्यू स्थल थारू कैंप के पास पत्थरों में दबे एक शव को निकाल निकाला गया है. जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है. शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है. शव व प्राप्त सामग्री को चौकी लिंचोली के सुपुर्द किया गया है. रेस्क्यू टीम द्वारा मिसिंग की तलाश को लेकर लिंचोली, भीमबली, गौरीकुंड, थारू कैंप, छोटी लिंचोली में सर्चिंग की जा रही है. सर्चिंग के दौरान थारू कैंप में एक मोबाइल प्राप्त हुआ, जिसे चौकी लिंचोली के सुपुर्द कर दिया गाया है. वहीं यात्रा मार्ग पर कई लोग लापता होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा:पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि कि दिनांक 31 जुलाई 2024 की रात्रि को केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है. लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, इनमें से रेस्क्यू के उपरांत काफी लोगों का उनके परिजनों से संपर्क हो गया है.

इस वजह से नहीं हो पा रहा संपर्क:अधिकांश लोग अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या लोग लापता हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं. किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें. अगर आपका परिजनों से संपर्क नहीं हो रहा है तो पुलिस से जरूर संपर्क करें.

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग में आपके सहयोग के लिए है. परिवार जनों से संपर्क ना हो पाने का कारण यह है कि मौसम खराब होने व नेटवर्क की समस्या के चलते यह समस्या बनी हुई है. किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें. जिला पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738 जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 3, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details