बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेंदुआ जैसा दिखने वाला इस जानवर ने मचाया उत्पात, रेस्क्यू में कई ग्रामीण जख्मी - LEOPARD RUMOR

समस्तीपुर में तेंदुए के अफवाह से हड़कंप मच गया. तेंदुआ जैसा दिखने वाले इस जानवर को रेस्क्यू करने में कई लोग घायल हो गए.

Wild Cat In Samastipur
समस्तीपुर में जंगली बिल्ली का रेस्क्यू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 3:47 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेंदुआ जैसा दिखने वाला जानवरउत्पात मचाने लगा. इस जानवर ने कई लोगों को जख्मी भी कर दिया. आखिर में काफी मश्कत के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में सफल हुई. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

हूबहू तेंदुए जैसा दिखता है ये ताकतवर जानवर : घटना समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय के कर्पूरी चौक की है. दरअसल, ग्रामीणों को झाड़ी से अजीब आवाज सुनाई दी. इसके बाद लोग तेंदुआ-तेंदुआ का हल्ला करने लगे. हल्ला होते ही खबर आग की तरह फैल गयी. लोगों में दहशत का माहौल हो गया. स्थानीय लोग लाठी-डंडा लेकर इस जानवर को पकड़ने के लिए पहुंच गए.

समस्तीपुर में जंगली बिल्ली का रेस्क्यू (ETV Bharat)

काफी मशक्कत के बाद आया पकड़ में : काफी मशक्कत के बाद भी लोग उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. इस दौरान कई लोग जख्मी भी हो गए. अंत में लोगों ने खदेड़ कर एक घर में बंद किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने जानवर को रेस्क्यू किया. इसके बाद लोगों को राहत मिली.

समस्तीपुर में जंगली बिल्ली का रेस्क्यू (ETV Bharat)

जंगली बिल्ली निकला जानवर:रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने बताया कि यह कोई तेंदुआ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली है. इसे ही देखकर लोग डर गए थे. रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इस दौरान जंगली बिल्ली को देखने के लिए लोगों की भी जुटी रही.

"तेंदुआ के होने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू के बाद पता चला कि यह जंगली बिल्ली है."-नागेंद्र राय, वन विभाग रेस्क्यू टीम

समस्तीपुर में जंगली बिल्ली का रेस्क्यू (ETV Bharat)

कितना खतरनाक है जंगली बिल्ली : वन विभाग के अधिकारी की माने तो तेंदुआ के बच्चे जैसा दिखने वाली यह जंगली बिल्ली है. यह ज्यादातर गन्ने के खेत रहती है. इसका व्यवहार सामान्य तौर पर बिल्ली के तरह ही होता है लेकिन थोड़ा अक्रामक होता है. देखने में तेंदुआ जैसा ही है. यह आमतौर पर खतरनाक नहीं होती है लेकिन कभी कभी लोगों को झपट्टामार कर जख्मी कर देती है. अगर बिल्ली पागल है तो इससे रेबीज भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 27, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details