बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रेमल तूफान का दिखेगा असर, कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी - remal cyclone - REMAL CYCLONE

Rain Alert In Bihar: बांग्लादेश की खाड़ी से उठा रेमल तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. तूफान के कारण बिहार के कुछ जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर सूरज का तापमान भी बढ़ा हुआ है.

बिहार में रेमल तूफान का असर
बिहार में रेमल तूफान का असर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 10:02 AM IST

पटना:बिहार में एक बार फिर चक्रवाती तूफानका असर देखने को मिलेगा. दरअसल बंगाल की खाड़ी में उठा 'रेमल' तूफान रविवार की रात बांग्लादेश के तटीय इलाके से टकराएगा, जिसका असर राज्य पर भी पड़ने वाला है. इस तूफान की वजह से प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज आंधी-बारिश को अलर्ट जारी किया है. बता दें कि वर्तमान में तूफान बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से गुजर रहा है.

गर्मी से परेशान हैं लोग: एक तरफ जहां प्रदेश में तूफान का असर देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान बक्सर का दर्ज किया गया. जबकि अन्य जिलों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं राजधानी पटना का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रेमल तूफान की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत बिहार के सहरसा, मधेपुरा, बांका, जमुई, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और मधुबनी में बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है.

रेमल तूफान का बिहार में दिखेगा असर: दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठा रेमल चक्रवाती तूफान के कारण बिहार के पूर्वोत्तर भाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. जबकि उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र पर गहरा दबाव बन रहा है, यह पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्व दिशा में लगभग 440 किमी स्थित है. यह डीप डिप्रेशन 25 मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई को पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरेगा.

यह भी पढ़ेंः

तेलंगाना में भीषण गर्मी और लू का कहर, रिकॉर्ड तापमान 46.6 डिग्री दर्ज - Telangana heat wave

अब गर्मी का सितम झेलेंगे बिहार के लोग, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details