नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में लोक निर्माण विभाग की आगामी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम का नेतृत्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रविवार को रिंग रोड पर सुदृढ़ीकरण के कार्य का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने बारापुला ब्रिज परियोजना की प्रगति का निरीक्षण और समीक्षा भी की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
रखरखाव वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना :छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर ने विधानसभा क्षेत्र में 9 रखरखाव वैन को हरी झंडी दिखाकर सड़कों के रखरखाव कार्यों का उद्घाटन किया. नांगलोई जाट में विधायक मनोज शौकीन ने बाहरी रिंग रोड पर भैरा एन्क्लेव में बागवानी कार्य का उद्घाटन किया. मालवीय नगर में विधायक सतीश उपाध्याय ने आईआईटी फ्लाईओवर के पास आउटर रिंग रोड के सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया.
बेर सराय के पास जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन :महरौली में विधायक गजेंद्र सिंह यादव ने वेदांत देशिका मार्ग पर बेर सराय के पास जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया. संगम विहार में विधायक चंदन कुमार चौधरी ने गुरु रविदास मार्ग और ओखला एस्टेट मार्ग की मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया. त्रिलोकपुरी में विधायक रविकांत ने पेरिफेरल रोड के मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया. विधायक रविंदर सिंह नेगी ने पटपड़गंज में नोएडा लिंक रोड की मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया.
रिंग रोड के मरम्मत कार्य का उद्घाटन :विधायक पूनम शर्मा ने वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अशोक विहार क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने रोड नंबर 37 के सेंट्रल वर्ज पर क्रैश बैरियर/आर.सी.सी. कार्य के स्थल का भी निरीक्षण किया.विधायक तिलक राम गुप्ता ने प्रेमबाड़ी पुल से पंजाबी बाग क्रॉसिंग तक रिंग रोड के मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया. बता दें कि कार्य की निविदा लागत 9.36 करोड़ रुपये है.