जबलपुर।सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर के नए रेलवे स्टेशन के लिए 460 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. जबलपुर के पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर का नया रेलवे स्टेशन देश के कुछ बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक होगा. 30 लिफ्ट व 24 एस्केलेटर लगने के साथ ही प्लेटफार्म की संख्या 8 की जा रही है. बड़ा रूफटॉप बनाया जा रहा है. राकेश सिंह ने बताया कि इसमें जबलपुर के प्राकृतिक सौंदर्य का भी ध्यान रखते हुए भेड़ाघाट के मार्बल रॉक की छवि देखने को मिलेगी.
देश के 1500 आरओबी का लोकार्पण-भूमिपूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस आयोजन को एक साथ 40 लाख लोग देख रहे हैं. इसमें 20 राज्यपाल, 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री, 14 केंद्रीय मंत्री, 26 राज्यमंत्री, 156 प्रदेशों के मंत्री और 590 सांसद एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. रेल मंत्री का कहना है कि भारत वंदे भारत ट्रेन बना रहा है. संभावना है कि इस रेलगाड़ी का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. आज के कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में 554 रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा 1500 रेलवे ओवर ब्रिज का या तो लोकार्पण किया गया या भूमिपूजन किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |