दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार अलग-अलग प्रकार के अभियान चला रही है. इसी क्रम में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को 'रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ' के स्टीकर ऑटो और टैक्सी पर चिपकाए. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी बांटे.
पर्यावरण मंत्री ने आईटीओ चौराहे कनॉट पैलेस से अभियान की शुरुआत करते हुए वाहन चालकों से रेड लाइट होने पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने बताया कि यह देखा गया है कि यदि कोई व्यक्ति दिल्ली में अपनी गाड़ी लेकर निकलता है तो वापस घर पहुंचने तक लगभग 8 से 10 रेड लाइट पर रुकता है. यदि वह 2 मिनट एक चौराहे पर रुकता है और अपनी गाड़ी को ऑफ नहीं करता है तो वह 25 से 30 मिनट अपने गाड़ी के ईधंन को व्यर्थ में जलाता है, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए इस नजरिए को बदलने की जरूरत है. हमारा यह पूरा अभियान इसी बात को लेकर है कि हम रेड लाइट पर अपने वाहन को बंद करना अपनी आदत में ले आएं.