लखनऊ: अगर आपका बच्चा कुश्ती के दांव-पेच में माहिर है तो सेना में भर्ती का सुनहरा मौका उसका इंतजार कर रहा है. यह मौका सिर्फ 8 से 14 साल के बच्चों के लिए ही है. जाट रेजिमेंट केन्द्र बरेली में कुश्ती के खिलाडि़यों की भर्ती आगामी 29 जुलाई से 31 जुलाई तक होगी. इस श्रेणी के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा आठ से 14 वर्ष (एक अप्रैल 2010 से एक अप्रैल 2016) और शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवीं पास होना चाहिए. शारीरिक वजन (29 किग्रा से 47 किग्रा) और ऊंचाई (134 सेमी से 160 सेमी.) होनी चाहिए. इस भर्ती में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को वरीयता दी जाएगी.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यार्थी को अपने अभिभावक के साथ जन्म प्रमाण पत्र (पंचायत/ जन्म, मृत्यु रजिस्टर से निर्गत) मूलरूप में, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र व संम्बन्धित खेल में उपलब्धि का प्रमाण पत्र मूलरूप में, जाति प्रमाण, मूलनिवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार/ एसडीएम से बना हुआ) और संबंधित खेल किट / उपकरण और एक्सेसिरीज जो संम्बन्धित खेल में हिस्सा लेने के लिए आवश्यक हो, के साथ 29 जुलाई को सुबह सात बजे जाट रेजिमेंट केन्द्र बरेली के जाट गेट पर आना होगा. उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को अपने खर्च पर चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. स्क्रीनिंग के समय अभ्यर्थी और उसके साथ आनेवाले व्यक्ति को अपने ठहरने और आने-जाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. सीमित स्थान होने के कारण राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी.