शिमला: इस समय हिमाचल में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है. हजारों युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं. रोजगार की राह देख रहे हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. एनआरटीसी (नेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी कंसोर्टियम) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी कंसोर्टियम, परवाणू में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 19 पदों में से जूनियर अकाउंटेंट के दो पद, बॉयलर ऑपरेटर का तीन, बॉयलर हेल्पर के तीन पदों समेत टेक्निकल प्रोफेशनल, प्रोजेक्ट असिस्टेंट, ड्राइवर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के वॉक इन इंटरव्यू नेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी कंसोर्टियम, इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स, सेक्टर-1, परवाणु में 3 अगस्त को लिए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक, अनुभव, आयु प्रमाण पत्र लगाने होंगे. आवेदन पत्र पर पोस्ट का नाम जरूर लिखा होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए www.nrtc.hp.gov.inपर विजिट कर सकते हैं.
राष्ट्रीय अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी कंसोर्टियम (एनआरटीसी), परवाणू की स्थापना 1995 में हिमाचल प्रदेश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण राज्य परिषद द्वारा संघ दृष्टिकोण के माध्यम से उद्योगों को अनुसंधान एवं विकास और सेवा सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी. यह वैज्ञानिक तकनीकी समस्याओं के क्षेत्रों की पहचान करने और स्वदेशी और उद्योग संगत तकनीकी समाधान प्रदान करने के लिए औद्योगिक इकाइयों के साथ घनिष्ठ सहयोग में काम कर रहा है. एनआरटीसी एक स्वायत्त और गैर-लाभकारी संगठन है, जिसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) द्वारा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एसआईआरओ) के रूप में मान्यता प्राप्त है
ये भी पढ़ें:हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में भरे जा रहे 4 हजार पद - Himachal Job Vacancy