पलामूः झारखंड में चौकीदार के पद के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद बवाल मचा हुआ है. चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया है. पलामू और गोड्डा जिला में चौकीदार की बहाली के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं.
दरअसल, विधि व्यवस्था के ड्यूटी में चौकीदार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. चौकीदार पुलिस के सिस्टम से जुड़े हुए होते है जबकि इनकी मॉनिटरिंग और वेतन सिविल प्रसाशन करता है. चौकीदार अंचल कार्यालय से जुड़े हुए होते है. चौकीदार कोर्ट से जारी नोटिस का तामिला करवाते और पुलिस के लिए सूचना इकट्ठा करते हैं. गांव और इलाके में होने वाली एक-एक गतिविधि की जानकारी प्रशासनिक तंत्र के साथ साझा करते हैं.
थाना में परेड, सप्ताह में एक दिन जमा होते हैं चौकीदार
विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए थानों में एक दिन चौकीदारी परेड होती है. थानेदार सभी चौकीदारों के साथ बैठक करते हैं और क्षेत्र की जानकारी लेते है. थानों में यह प्रत्येक मंगलवार या शुक्रवार को परेड होता है. इस परेड में इलाके के सभी चौकीदार एक साथ मौजूद रहते हैं. इस दौरान चौकीदारों की टास्किंग भी की जाती है और सूचना संकलन करने के लिए विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी जाती है.
ब्रिटिश काल से हो रही चौकीदार की नियुक्ति, 1990 में वेतन किया गया निर्धारित