राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JOBS : युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, जेडीए में विभिन्न पदों पर होगी भर्ती - RECRUITMENT IN JDA

जयपुर विकास प्राधिकरण में विभिन्न संवर्गों के 110 पदों पर भर्ती होगी. जेडीए ने आरपीएससी और आरएसएसबी को भर्ती प्रक्रिया के लिए अनुशंसा भेजी है.

Recruitment in JDA
जेडीए में विभिन्न पदों पर भर्ती होगी (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 4:21 PM IST

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अब जयपुर विकास प्राधिकरण के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू की गई है. जेडीए ने विभिन्न 110 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए आरपीएससी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजे हैं. इन पर जल्द नोटिफिकेशन निकाले जाने की संभावना है.

जेडीए में लंबे अरसे बाद जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर अस्सिटेंट और जूनियर लॉ ऑफिसर के 110 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसे लेकर जेडीए ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती कराने का प्रस्ताव भेजा है. जेडीए में कुल 110 पदों पर होगी. इसमें से जूनियर लॉ ऑफिसर के 10 पद के लिए आरपीएससी को लिखा गया है, जबकि 100 अन्य पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर की ओर से कराना प्रस्तावित है.

पढ़ें: RSMSSB Result : कंप्यूटर और GNM सीधी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि जेडीए की ओर से अलग-अलग पदों के लिए भर्ती की परीक्षा आयोजित कराने का प्रस्ताव आया है. फिलहाल, बोर्ड अपने निर्धारित कैलेंडर के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा करा रहा है. जेडीए की प्रस्तावित भर्तियों को कराने का फैसला जल्द लिया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान आवासन मंडल, मुख्य नगर नियोजक सहित नगरीय विकास विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए थे. साथ ही नगरीय विकास विभाग में जल्द से जल्द अभियांत्रिकी संवर्ग के सेवा नियम बनाने के निर्देश दिए थे, ताकि राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिए जल्द नए पदों पर भर्ती की जा सके. इसके साथ ही सीएम ने रिक्त पदों को भी शॉर्ट लिस्ट करने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details