सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खेल शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर में खेल शिक्षक के लिए संविदा नौकरी निकाली गई है. सभी पात्र उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी सूरजपुर जिले की अधिकारिक वेबसाइट https://surajpur.nic.in/ से हासिल कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में खेल शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई - CG SPORTS TEACHER RECRUITMENT 2024
छत्तीसगढ़ में खेल शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 21, 2024, 10:45 PM IST
संविदा पदों के लिए निकली भर्ती :परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा विभाग छग ने दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को निश्चित और एकमुश्त मानदेय दस हजार रूपये प्रति माह की दर पर मार्च 2025 तक के लिये सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति मिली है. मानदेय के अलावा किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी.
खेल शिक्षक पदों के लिएशैक्षणिक योग्यता :
- शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन डिग्री (बीपीएड) या योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है.
- शारीरिक शिक्षा या योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभवी होने पर प्राथमिकता दिया जायेगा.
- छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही इन पदों के लिए पात्र होंगे.
- आवेदक की आयु 21 साल से 35 साल के बीच निर्धारित है. इसमें शासन के नियमानुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जायेगी.
- अपने आवेदन पत्र में रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र अटैच करना अनिवार्य है.