दुर्ग : स्वामित्व योजना के तहत दुर्ग जिले के 10325 हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को संपति कार्ड बांटे.
वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बांटे कार्ड : दुर्ग के बीआईटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल रूप से जुड़े. हितग्राहियों के साथ हुए संवाद को उपस्थित होकर लोगो देखा और सुना. इस दौरान दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी विशेष रूप से शामिल हुए.सभी लोगों की मौजूदगी में दुर्ग के ग्रामीणों को स्वामित्व योजना का कार्ड वितरित किया गया.
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जमीन और बाड़ी होने के बाद भी अब तक लोगों को लोन नहीं मिल पाता था. लेकिन अब स्वामित्व योजना के तहत जिन लोगों के पास संपत्ति कार्ड है उसे अब सरकारी कागजात के जरिए अपने लिए आवास,व्यवसाय या अन्य कारण से बैंक से सीधे लोन मिलेगा- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
जानिए क्या है संपत्ति कार्ड योजना: स्वामित्व योजना की शुरुआत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के लिए शुरुआत की गई है. स्वामित्व योजना का उद्देश्य भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है. योजना में ड्रोन सर्वे और जीआईएस मानचित्रों की सहायता से भूमि रिकार्डस को दुरुस्त बनाया जाएगा. भूमि संबंधी सर्टिफिकेट मिलने से भूमि संबंधी विवादों में कमी आएगी. भूमि मालिकों को बैंक ऋण मिलने में आसानी होगी.