ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में मावा मोदोल बदल रहा छात्रों का भविष्य, सीजीपीएससी मैराथन टेस्ट सीरीज की नि:शुल्क तैयारी - MAWA MODOL CHANGE FUTURE

कांकेर जिला प्रशासन ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अनोखी पहल मावा मोदोल शुरु की है.

Administration gave free preparation
नक्सलगढ़ में मावा मोदोल बदल रहा छात्रों का भविष्य (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 7:33 PM IST

कांकेर : कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर ने अभिनव पहल की शुरुआत की है. मावा मोदोल अभियान के तहत जिला मुख्यालय के 150 और भानुप्रतापपुर के 250 कुल 400 छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक इन छात्रों के अलावा जिले के ऐसे छात्र जिन्होंने माह फरवरी 2025 में आयोजित परीक्षा के प्रवेश फार्म भरे हैं. उन छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए निःशुल्क मैराथन परीक्षा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.जिले के ऐसे छात्र जो छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है.

सीजीपीएससी की निशुल्क तैयारी : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि सीजीपीएससी की तैयारियों में जुटे युवक युवतियों के लिए मावा मोदोल मैराथन टेस्ट सीरीज की परीक्षा 27 जनवरी से 06 फरवरी तक हर दिन विषयवार आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन के लिए बारकोड भी जारी किया गया है. गूगल लिंक के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है. मैराथन टेस्ट के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके.

सभी विषयों की अलग-अलग तिथि को परीक्षा प्रति दिवस दो घंटे आयोजित किया जाएगा.यह परीक्षा 11 दिवस तक जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा. विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार कराया जा रहा है. मैराथन टेस्ट सीरीज के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है- हरेश मंडावी, सीएमओ, जिला पंचायत

कहां पर आयोजित होगी परीक्षा : हरेश मंडावी के मुताबिक सीजी पीएससी के मैराथन टेस्ट सीरीज के अंतर्गत विकासखंड चारामा, कांकेर एवं नरहरपुर के प्रतिभागियों के लिए डाइट भवन कांकेर एवं बीआरसीसी भवन कांकेर में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इसी प्रकार से विकासखंड अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा क्षेत्र के छात्रों के लिए पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अंतागढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. विकासखंड दुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर क्षेत्र के छात्रों के लिए मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग सेंटर बीईओ कार्यालय के बाजू में भानुप्रतापपुर में आयोजित होगी.पखांजूर क्षेत्र के छात्रों के लिए बीआरसीसी प्रशिक्षण कक्ष जनपद पंचायत प्रशिक्षण कक्ष पखांजूर में आयोजित किया जाएगा.

मैराथन टेस्ट सीरीज के लिए अब तक 402 छात्रों ने पंजीयन कराया है. पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के सभी छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर सुनहरा अवसर का लाभ अवश्य उठाएं.

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, दुर्ग आरपीएफ की हिरासत में संदिग्ध युवक,ट्रेन से जा रहा था बिलासपुर

स्वामित्व योजना के तहत बांटे गए संपत्ति कार्ड, पीएम मोदी ने किया हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद

कांकेर : कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर ने अभिनव पहल की शुरुआत की है. मावा मोदोल अभियान के तहत जिला मुख्यालय के 150 और भानुप्रतापपुर के 250 कुल 400 छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक इन छात्रों के अलावा जिले के ऐसे छात्र जिन्होंने माह फरवरी 2025 में आयोजित परीक्षा के प्रवेश फार्म भरे हैं. उन छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए निःशुल्क मैराथन परीक्षा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.जिले के ऐसे छात्र जो छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है.

सीजीपीएससी की निशुल्क तैयारी : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि सीजीपीएससी की तैयारियों में जुटे युवक युवतियों के लिए मावा मोदोल मैराथन टेस्ट सीरीज की परीक्षा 27 जनवरी से 06 फरवरी तक हर दिन विषयवार आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन के लिए बारकोड भी जारी किया गया है. गूगल लिंक के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है. मैराथन टेस्ट के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके.

सभी विषयों की अलग-अलग तिथि को परीक्षा प्रति दिवस दो घंटे आयोजित किया जाएगा.यह परीक्षा 11 दिवस तक जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा. विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार कराया जा रहा है. मैराथन टेस्ट सीरीज के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है- हरेश मंडावी, सीएमओ, जिला पंचायत

कहां पर आयोजित होगी परीक्षा : हरेश मंडावी के मुताबिक सीजी पीएससी के मैराथन टेस्ट सीरीज के अंतर्गत विकासखंड चारामा, कांकेर एवं नरहरपुर के प्रतिभागियों के लिए डाइट भवन कांकेर एवं बीआरसीसी भवन कांकेर में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इसी प्रकार से विकासखंड अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा क्षेत्र के छात्रों के लिए पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अंतागढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. विकासखंड दुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर क्षेत्र के छात्रों के लिए मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग सेंटर बीईओ कार्यालय के बाजू में भानुप्रतापपुर में आयोजित होगी.पखांजूर क्षेत्र के छात्रों के लिए बीआरसीसी प्रशिक्षण कक्ष जनपद पंचायत प्रशिक्षण कक्ष पखांजूर में आयोजित किया जाएगा.

मैराथन टेस्ट सीरीज के लिए अब तक 402 छात्रों ने पंजीयन कराया है. पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के सभी छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर सुनहरा अवसर का लाभ अवश्य उठाएं.

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, दुर्ग आरपीएफ की हिरासत में संदिग्ध युवक,ट्रेन से जा रहा था बिलासपुर

स्वामित्व योजना के तहत बांटे गए संपत्ति कार्ड, पीएम मोदी ने किया हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.