मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में टूटा 10 साल की सर्दी का रिकॉर्ड, पहली बार 55 जिलों का टेंपरेचर 9 डिग्री से नीचे - MADHYA PRADESH COLD WAVE ALERT

10 साल बाद राजधानी भोपाल में सबसे सर्द रात हुई, मध्यप्रदेश में भीषण ठंड़ के साथ अगले 2 से 3 दिन टेंपरेचर गिरने का अलर्ट. 18 जिलों में सीवियर कोल्ड वेव.

MP WEATHER UPDATE
जेट स्ट्रीम के असर से रिकॉर्ड ठंड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 12:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 7:09 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से कड़कड़ाती ठंड का दौर जारी है. अगले दो से 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है. आज भी 18 जिलों में कोल्ड वेव चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं शुक्रवार-शनिवार रात मौसम की सबसे सर्द रात रही, जब प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. वहीं आठ जिलों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया. राजधानी भोपाल में बीते 10 सालों में दिसंबर की सबसे सर्द रात रही.

रायसेन, मंडला और पचमढ़ी सबसे ठंडे

प्रदेश में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सबसे अधिक ठंड पचमढ़ी में रही. यहां का पारा 2 डिग्री सेल्यिसस तक पहुंच गया. जबकि मलाजखंड का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, मंडला का 3 डिग्री, रायसेन का 3.8 डिग्री, राजगढ़ का 4 डिग्री, जबलपुर का 4.6 डिग्री, नौगांव का 4.1 डिग्री और उमरिया का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह राजधानी भोपाल में 10 साल बाद न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं ग्वालियर में 6 डिग्री, इंदौर 8.9 डिग्री, उज्जैन 6 डिग्री, खजुराहो 5.6 डिग्री, रीवा 6 डिग्री और सागर में 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

भारत मौसम विभाग (Etv Bharat)

जेट स्ट्रीम के असर से रिकॉर्ड ठंड

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी भारत के उपर जेट स्ट्रीम बनी हुई है. यानी उत्तर-पश्चिमी हिस्से में जमीन से 12.6 किलोमीटर की उंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ 296 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं अंडमान में लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसके साथ ही पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे उत्तरी हवाएं बर्फीले क्षेत्रों से ठंड लेकर आ रही हैं. हालांकि 16 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान कुछ हद तक बढ़ सकता है और राहत मिलेगी.

इन जिलों में आज चलेगी शीत लहर

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र की सीनियर साइंटिस्ट दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, '' उत्तरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिसके कारण हवा में ठंडक बनी हुई है. शनिवार को मध्यप्रदेश के 18 जिलों में शीत लहर की चेतावनी दी गई है. इनमें जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, धार, राजगढ़, सागर और सिवनी में शीत लहर चलेगी. जबकि सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर और विदिशा में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. यदि जेट स्ट्रीम की उंचाई कम होती है, तो प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 14, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details