गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही का दौरा किया.इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरबा संसदीय क्षेत्र में मिली बीजेपी की हार पर बयान दिया.श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद चार चुनाव हुए हैं.सभी में अलग-अलग परिणाम सामने आए हैं.
क्यों कोरबा में हारी बीजेपी : कोरबा में मिली हार के बाद जब मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा किइस बार के चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया. कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र में आरक्षण खत्म होने की बात कही.वहीं महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपए जमा किए जाएंगे ऐसा बोलकर झूठ और अफवाहों का सहारा लिया.इस वजह से चुनाव में बीजेपी की हार हुई है.
बलौदाबाजार हिंसा पर भूपेश पर हमला :बलौदा बाजार की घटना को लेकर भूपेश बघेल के आरोपी पर भी श्यामबिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाए थे कि पुलिस निर्दोष कांग्रेसियों को पकड़ रही है. जिसके जवाब में श्यामबिहारी ने कहा कि अलग-अलग सोर्स की मदद से जानकारी इकट्ठा होने के बाद पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसलिए ये दावे पूरी तरह से गलत हैं.